पब्लिश्ड 13:09 IST, January 15th 2025
राहुल गांधी के बयान पर बखेड़ा; इंदिरा भवन के उद्घाटन पर कांग्रेस सांसद ने बोला- हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ भी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कथित रूप से अपने बयान में कहा है कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ भी है। राहुल यहां बीजेपी-आरएसएस और मोहन भागवत को घेर रहे थे।
Rahul Gandhi Controversy: राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन भाषण के दौरान एक टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कथित रूप से अपने बयान में कहा है कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ भी है। राहुल गांधी यहां बीजेपी-आरएसएस और मोहन भागवत को घेर रहे थे और उसी दौरान कांग्रेस सांसद ने विवादित टिप्पणी की।
कांग्रेस ने बुधवार को अपने नए दफ्तर में प्रवेश किया। सोनिया गांधी ने इस भवन का उद्घाटन किया, जहां बाद में राहुल गांधी ने भाषण दिया। राहुल ने बयान दिया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सिर्फ बीजेपी-आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़की है। बीजेपी के नेता प्रदीप भंडारी कहते हैं- 'राहुल गांधी ने अपनी मंशा साफ कर दी है! उन्होंने कहा- हम भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। राहुल गांधी उन ताकतों के रिमोट कंट्रोल में हैं जो भारतीय राज्य को खत्म करना चाहते हैं। उनके इरादे राष्ट्रीय हित के खिलाफ हैं।'
राहुल गांधी ने बयान में क्या कहा?
राहुल ने बयान में कहा- 'आरएसएस की विचारधारा जैसी हमारी विचारधारा हजारों साल पुरानी है और ये हजारों सालों से RSS की विचारधारा से लड़ रही है। ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है। अगर आप मानते हैं कि हम बीजेपी या RSS से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है। बीजेपी और RSS ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम बीजेपी, आरएसएस और इंडियन स्टेट से ही लड़ रहे हैं।' कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘हमें नहीं पता कि हमारी संस्थाएं काम कर रही हैं या नहीं। ये बिल्कुल स्पष्ट है कि मीडिया क्या कर रहा है। यहां तक कि लोग भी जानते हैं कि मीडिया अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा।’
अपडेटेड 15:58 IST, January 15th 2025