अपडेटेड 18 January 2024 at 17:44 IST

'ओवैसी के भीतर जिन्ना की आत्मा और अखिलेश यादव गिरगिट'... आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्यों कहा ऐसा?

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है।

Follow : Google News Icon  
Acharya Pramod Krishnam
Congress leader Acharya Pramod Krishnam. | Image: ANI

कांग्रेस के अनुभवी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है। रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ओवैसी के अंदर जब भी जिन्ना की आत्मा आती है तब वह भारत को बांटने का काम करते हैं इसलिए वह हिंदुस्तान के मुसलमानों को डराने की जरा भी कोशिश नहीं करें।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी और अखिलेश पर साधा निशाना 
  • ‘ओवैसी के अंदर आती है जिन्ना की आत्मा’
  • अखिलेश पर मायावती के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

'ओवैसी के अंदर आती है जिन्ना की आत्मा'

कांग्रेस के अनुभवी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम यूं तो किसी विपक्षी नेता पर कड़े शब्दों का प्रयोग करने के लिए नहीं जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ओवैसी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। अब एआईएमआईएम चीफ पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उनके अंदर जब भी जिन्ना की आत्मा आती है तब वह भारत को बांटने का काम करते हैं इसलिए वह हिंदुस्तान के मुसलमानों को डराने की जरा भी कोशिश नहीं करें।

मायावती के 'गिरगिट' वाले बयान पर क्या बोले  प्रमोद कृष्णम?

आपको बता दें कि अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया था जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसी के दवाब में हैं। अब मायावती और अखिलेश यादव के आमने-सामने आने के बाद दोनों की लड़ाई में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। बुधवार को संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव और मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि मायावती अखिलेश यादव की बुआ हैं वर्ष 2019 में दोनों में बहुत प्रेम था, उस समय अखिलेश यादव कहते थे कि मायावती मेरी बुआ हैं और मायावती भी कहती थी कि अखिलेश यादव उनके बहुत प्यारे भतीजे हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि अब अखिलेश यादव गिरगिट हैं,सांप हैं,बिच्छू हैं,नेवले हैं,चचुंदर हैं या फिर कौन हैं यह मायावती बहुत अच्छे से जानती होंगी। इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को डराने की कोशिश की जा रही है यह सब बेकार की बातें हैं। हिंदुस्तान का मुसलमान हिंदुस्तानी हैं वह न किसी से डरता है और ना उसे डरना चाहिए। उन्होंने देश के मुसलमानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश की किसी भी मस्जिद को कोई खतरा नहीं है। भारत के लोकतंत्र में सभी को यकीन होना चाहिए जहां तक ओवैसी का सवाल है तो ओवैसी बहुत विद्वान वकील हैं, लेकिन कभी कभी उनमें जिन्ना की रूह घूमती है जब उनमें जिन्ना की आत्मा आती है तब वह इंडिया को बांटने का काम करते हैं इसलिए हिंदुस्तान के मुसलमानों को डराने की कोशिश बिलकुल भी नहीं करें। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: क्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी हो सकता है Ram Mandir निर्माण? एक नहीं कई उदाहरण के साथ समझें


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2024 at 17:44 IST