Published 12:39 IST, July 19th 2024
CM योगी के नेमप्लेट वाले फैसले पर सियासत, विपक्ष ने बताया अव्यावहारिक तो सत्ता पक्ष ने दिया ये जवाब
कांवड़ मार्गों पर सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के सीएम योगी के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष इस फैसले का विरोध कर रही है।
कांवड़ रूट पर दुकानों पर नेमप्लेट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने कांवड़ मार्गों पर सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के निर्देश जारी किया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि दुकानों पर संचालक के मालिक का नाम और पहचान लिखनी होगी। अब योगी के इस फैसले पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
सावन के पावन महीने की शुरूआत सोमवार 22 जुलाई से होने जा रहा है। सावन के महीने में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत अब पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाना जरूर होगा। योगी के इस फैसले के जहां सत्ता पक्ष स्वागत कर रहा है वहीं, विपक्ष सवाल खड़े कर रही है।
यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य-अजय राय
कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य है। वे समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं। इसको तत्काल निरस्त करना चाहिए।
सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए-नकवी
वहीं, सीएम योगी के दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "एक सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के कारण इस तरह का असमंजस हुआ था, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने जो भी सांप्रदायिक भ्रम पैदा हुआ था उसे दूर किया है। मेरा यही कहना है कि इस तरह के विषयों पर किसी को सांप्रदायिक भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह किसी मुल्क, मजहब, मानवता के लिए अच्छा नहीं है। आस्था का सम्मान और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए।
ये कांवड़ यात्रियों की श्रद्धा का विषय-कपिल देव अग्रवाल
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नेमप्लेट लगाने के फैसले पर उठे विवाद पर कहा, यह ठेले वालों का विषय नहीं है। कांवड़ मार्ग पर जो लोग हरिद्वार और गोमुख से जल लेकर 250-300 किलोमीटर की यात्रा करके अपने गंतव्य की ओर जाते हैं...हमने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि जो लोग हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर ढाबा/होटल चलाते हैं, उनमें ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से होते हैं।
मुस्लिम समुदाय हिंदू देवताओं के नाम पर ढाबा न चलाए-कपिल देव अग्रवाल
योगी सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि गलत नाम की वजह से कांवड़िए मुस्लिम समुदाय की दुकानों पर जाते हैं, खाते हैं और वो नॉनवेज बेचते हैं। यानि दुकान का नाम हिंदू देवी-देवता के नाम पर और वहां नॉनवेज बेचते हैं, उनके ऊपर प्रतिबंध लगना चाहिए और उनके नाम की पहचान होनी चाहिए। हमें किसी के नॉनवेज बेचने पर आपत्ति नहीं है। हमने सिर्फ आग्रह किया था कि हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकानें खोलकर नॉनवेज ना बेचा जाए। इसी के संबंध में प्रशासन ने कार्रवाई की है।
Updated 13:12 IST, July 19th 2024