Published 20:03 IST, July 24th 2024
'बिहार को कुछ मिल रहा है तो उसपर लालू यादव ही गुस्सा हैं', CM हिमंता ने बजट पर विपक्ष को घेरा
Assam: असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने बजट को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है।
Assam: असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने बजट को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार मामले में लालू यादव पर भी टिप्पणी की। CM हिमंता ने कहा कि बिहार को कुछ मिल रहा है तो उसपर लालू यादव ही गुस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि आप बिहार पर बोलते हैं कि बिहार को स्पेशल पैकेज चाहिए। जब बिहार को स्पेशल पैकज मिलता है तो आप बोलते हैं बिहार को ही क्यों?
क्या-क्या बोले हिमंता?
CM हिमंता ने कहा- 'बजट पूरे देश के लिए है। युवाओं को इंटर्नशिप मिल रही है तो कांग्रेस गुस्सा क्यों? आंध्रप्रदेश को कांग्रेस ने ही विभाजित किया था। आपका वादा बीजेपी निभा रही है तो आपको गुस्सा क्यों? कांग्रेस, कोई भी अच्छा होने पर बोलती है कि उनसे कॉपी-पेस्ट है। और गले नहीं उतरने पर बोलते हैं कि ये तो पीएम मोदी का है। पूरा बजट क्रांतिकारी है। कांग्रेस को राजनीति करनी है तो करे, उससे दाल गलने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री अपना काम कर रहे हैं, इसमें कुर्सी की बात कैसे आ गई?'
लालू परिवार ने क्या कहा था?
केंद्र सरकार ने भले ही बजट में बिहार के लिए पिटारा खोल दिया हो लेकिन लालू परिवार का कहना है बिहार को एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर खुश करने की कोशिश की गई है। हमारी मांग राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की है, मगर केंद्र सरकार बस अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार के लिए बड़े-बड़े ऐलान कर दिए। केंद्रीय बजट पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "पेश किया गया बजट सिर्फ 'कुर्सी' बचाने के लिए है। पीएम मोदी ने ये सब सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए घोषित किया है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, पैकेज देने से क्या होगा? बिहार के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए। फ्लाईओवर बन रहे हैं लेकिन 20 से ज्यादा पुल गिर गए, उसकी जांच होनी चाहिए। बजट में सरकार ने बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है।
Updated 20:03 IST, July 24th 2024