sb.scorecardresearch

Published 17:51 IST, November 30th 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ BJP ने सदस्यता लक्ष्य हासिल किया, 60 लाख से अधिक सदस्य बनाए

छत्तीसगढ़ में भाजपा सदस्यता अभियान तीन सितंबर को शुरू हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करने वाले पहले पार्टी सदस्य बने।

Follow: Google News Icon
  • share
chhattisgarh bjp achieved membership target
chhattisgarh bjp achieved membership target | Image: X

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छत्तीसगढ़ इकाई ने राज्य भर में 60 लाख से अधिक लोगों को प्राथमिक सदस्य के रूप में शामिल करते हुए सदस्यता अभियान का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सदस्यता अभियान तीन सितंबर को शुरू हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करने वाले पहले पार्टी सदस्य बने।

साय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''ये उपलब्धि है बेमिसाल, छत्तीसगढ़ वासियों का आभार। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा की सदस्यता संख्या अपने लक्ष्य 60 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। राष्ट्र निर्माण में मजबूत सहभागी बनने को तत्पर इन सभी सदस्यों का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूं।'' साय ने कहा कि निश्चित ही यह प्रदेश भाजपा संगठन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

उन्होंने कहा, “मैं सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहृदय अभिनंदन करता हूं।'' मुख्यमंत्री ने कहा है, ''आप सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत - विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्र और जनसेवा को समर्पित भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें।”

Updated 17:51 IST, November 30th 2024