sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:02 IST, January 11th 2025

'महाकुंभ में वही लोग आएंगे जिन्होंने पाप किए', चंद्रशेखर आजाद के बयान पर भारी बवाल; संत समाज भी गुस्से में आया

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ में सिर्फ वही लोग आएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। सांसद के इस बयान से संत समाज आक्रोशित है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
swami avimukteshwaranand saraswati maharaj on chandra shekhar aazad
swami avimukteshwaranand saraswati maharaj on chandra shekhar aazad | Image: ANI/Facebook

Chandra Shekhar Aazad: चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ पर बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ में सिर्फ वही लोग आएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। सांसद के इस बयान से संत समाज आक्रोशित है

प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। इसके पहले सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने बयान में कहा कि 'कुंभ मेले में सिर्फ वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए। लेकिन कोई यह नहीं बताता कि कोई कब पाप करता है?' चंद्रशेखर के बयान पर संतों ने पलटवार किया है।

चंद्रशेखर आजाद को मिला तगड़ा जवाब

चंद्रशेखर आजाद के बयान पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज कहते हैं- 'तो उनका मतलब है कि महाकुंभ में सिर्फ पापी ही आते हैं? क्या वो महाकुंभ में आए हैं? हम अपनी आस्था के कारण यहां आए हैं और हम बहुत खुश हैं। इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।' शंकराचार्य महाराज ने अपने बयान में आगे कहा- 'अगर ये मान रहे हैं कि उन्होंने कोई पाप किया ही नहीं है, वो निष्पाप हैं तो ऐसे व्यक्ति का बहुत आनंद है। हम तो ऐसे व्यक्ति का दर्शन करना चाहिए हैं और अनुरोध है कि रावण (चंद्रशेखर आजाद) हमें दर्शन दें।'

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती कहते हैं- 'कम से कम चंद्रशेखर ने माना कि गंगा में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं। वरना उनके एजेंट तो इसे स्वीकार ही नहीं करते। वो अपने कुकर्मों को पाप नहीं मानते। जो लोग हिंदू धर्म को गाली देते रहे हैं, उनके सवाल कोई मायने नहीं रखते। जिनके पास खुशियां मनाने का कोई मौका नहीं होता, वो उन लोगों से ईर्ष्या करते हैं जो खुशियां मनाते हैं।'

BJP और VHP ने भी दिया चंद्रशेखर को जवाब

विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी के नेता विनोद बंसल कहते हैं- 'दो दिन पहले आई पार्टी इस तरह के बयान दे रही है। चंद्रशेखर रावण खुद अपने आप को रावण कहते हैं, हिंदुत्व को गाली देना, INDI वालों का चरित्र ऐसा है, इनका एक ही एजेंडा है हिंदुत्व को गाली देना, डेंगू , मलेरिया बोलना।' विनोद बंसल ने आगे कहा- 'जब से कुंभ का आगाज हुआ है तब से देश विरोधी, हिंदुत्व विरोधी नेताओं के रोज नए बयान आ रहे हैं। किसी से बुलवा रहे हैं कुंभ की जमीन वक्क की है, कोई बोल रहा है कुंभ में डुबकी लगाने पापी आते हैं, किस तरह के ब्यान दिए जा रहे हैं। हिंदुत्व को अपमानित करने वाले बिग्रेड इस समय तैयार हो चुकी है।'

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने भी नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर पलटवार किया है। अपने बयान में असीम अरुम कहते हैं- 'हम चंद्रशेखर की कही गई बातों को स्वीकार नहीं करते हैं और मेरा अनुरोध है कि किसी भी आस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। ये हमारी आस्था है, हम जाते हैं, कुंभ में भाग लेते हैं और ये कुंभ सिर्फ संप्रदायों और परंपराओं का संगम नहीं है, वहां पवित्र नदियां हैं, उनका संगम है और हम सब वहां जाते हैं।' उन्होंने ये भी कहा कि महात्मा गांधी और मुलायम सिंह यादव ने भी कुंभ में डुबकी लगाई थी, तो क्या हम उन्हें पापी कहेंगे?

यह भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेंगी नुपूर? इस सीट से मिल सकता है टिकट

अपडेटेड 14:02 IST, January 11th 2025