sb.scorecardresearch

Published 17:01 IST, August 30th 2024

चंपई सोरेन BJP में शामिल, शिवराज सिंह बोले - 'टाइगर जिंदा है, झारखंड में सत्ता पलट की तैयारी'

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं चंपई सोरेन का स्वागत करता हूं। टाइगर जिंदा है, वे टाइगर हैं। बीजेपी अब उनके साथ मिलकर झारखंड में अपनी सरकार बनाएगी।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Champai Soren joins BJP
चंपई सोरेन का शिवराज सिंह ने किया स्वागत | Image: PTI/ ANI

Champai Soren Joins BJP: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 'जिन्होंने पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की, आज वह झारखंड गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी में आ गए हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। टाइगर जिंदा है... वे टाइगर हैं। 

साथ ही शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि, 'बीजेपी अब उनके साथ मिलकर झारखंड में अपनी सरकार बनाएगी और जनता को बेईमान सरकार से मुक्ति दिलाएगी। वे (चंपई सोरेन) बीजेपी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, वे कोर कमेटी में भी रहेंगे।'

हेमंत सोरेन को बड़ा झटका

चंपई सोरेन जो कभी हेमंत सोरेन के करीबी थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता रहे, आज बीजेपी में शामिल हो गए। उनके इस कदम से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। चंपई सोरेन ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि सीएम पद वापस लिया जाना उनके लिए अपमानजनक था, इसलिए उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने का फैसला किया। अब बीजेपी के साथ जुड़कर, वह पार्टी की कोर कमेटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होना, राज्य की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

हजारों समर्थक भी होंगे BJP में शामिल

जेएमएम नेता सोनाराम बोदरा पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के करीबियों में से एक हैं। उन्होंने जेएमएम को अपना इस्तीफा भेजकर अपने राजनीतिक गुरु चंपई सोरेन का साथ दिया है। अब वो भी अपने हजारों समर्थकों साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। सोनाराम बोदरा ने अपना इस्तीफा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो को भेज दिया है।

ग्रामीण और आदिवासी वोटों पर है सोनाराम की मजबूत पकड़

जेएमएम नेता सोनाराम बोदरा के जेएमएम से इस्तीफा देने से पार्टी को झटका लगा है। उनकी गिनती जेएमएम के तेज तर्रार नेता के रूप में होती है। झारखंड राज्य के गठन के साथ ही सोनाराम बोदरा ने अपनी सियासी शुरुआत की थी। उनके सियासी गुरु चंपई सोरेन ही थे। चंपई की अंगुली पकड़कर सियासत का ककहरा सीखने वाले सोनाराम अपने गुरु चंपई के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। सोनाराम बोदरा काफी लंबे समय से सरायकेला झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पद रहे हैं। ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में सोनाराम की पकड़ काफी मजबूत है।

चंपई सोरेन ने बेटे के साथ थामा बीजेपी का दामन

इसके पहले झारखंड की राजधानी रांची में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर ली है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया और बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर हजारों की संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे। इतना ही नहीं, चंपई सोरेन के लगभग 20 हजार समर्थक रांची पहुंचे हुए हैं।

पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने बताई JMM छोड़ने की वजह

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते समय चंपई सोरेन ने कहा, 'आज मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैं झारखंड के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और आम लोगों के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखूंगा।' चंपई ने अपने पिता और पार्टी के मुखिया शिबू सोरेन को लिखे पत्र में कहा, ‘झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं झामुमो छोड़ दूंगा जो मेरे लिए परिवार की तरह है...अतीत में घटी घटनाओं ने मुझे बहुत पीड़ा के साथ यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया...मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है।’

'...आप आगे भी मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे' - चंपई सोरेन

चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी छोड़ते हुए कहा, 'अब पार्टी में अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए कोई मंच नहीं बचा है और आप (शिबू सोरेन) खराब स्वास्थ्य के चलते सक्रिय राजनीति से दूर हो गए हैं, लेकिन आप आगे भी मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे।' इसके पहले इसी सप्ताह की शुरुआत में चंपई सोरेन ने नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था। वह बुधवार को अपने बेटे के साथ रांची पहुंचे जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

मेरा फैसला झारखंड के हित मेंः चंपई सोरेन

चंपई सोरेन ने कहा, 'मेरा फैसला (भाजपा में शामिल होने का) झारखंड के हित में है... मुझे संघर्षों की आदत है।' उनपर निगरानी रखे जाने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी भी स्थिति से डरते नहीं हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इससे पहले आरोप लगाया था कि चंपई सोरेन पिछले पांच महीनों से अपनी ही सरकार की पुलिस की निगरानी में थे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के मनीष ने पैरालंपिक में जीता रजत तो मां गदगद, बोलीं- खुशी से हमारे आंसू रुक नहीं रहे...

यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन BJP में शामिल, शिवराज सिंह बोले - 'टाइगर जिंदा है, झारखंड में सत्ता पलट की तैयारी'

Updated 20:40 IST, August 30th 2024