Published 13:10 IST, March 14th 2024
'रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए क्या AAP के दामाद लगते हैं?',कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से पूछे 2 सवाल
कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएए के बारे में अरविंद केजरीवाल का बयान विषैला है। वो आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थियों को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
CAA Row : भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है। अरविंद केजरीवाल CAA को देश के लिए खतरनाक बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग कर रही है कि सीएए को वापस लिया जाए। हालांकि अब कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया है और उसके साथ ही दो सवाल भी दागे हैं।
बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएए के बारे में अरविंद केजरीवाल का बयान विषैला है। वो आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थियों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। लोगों की नौकरियां चली जाएंगी, इस तरह की बातें कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध शरणार्थी की बात आते ही विरोध शुरू हो गया है, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में उनकी क्या राय है?
यह भी पढ़ें: सीएए की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे थे विपक्षी, अमित शाह ने ओवैसी से ममता-केजरीवाल तक को दिया तगड़ा जवाब
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से पूछे 2 सवाल
कपिल मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल के विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने रोहिंग्या मुसलमानों को यहां बसाने का काम किया। अमानतुल्लाह खान ने रोहिंग्या मुसलमानों को टेंट, राशन और हर परिवार को दस हजार रुपये दिए। बीजेपी नेता ने अमानतुल्लाह खान का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो रोहिंग्या मुसलमानों के लिए घोषणाएं कर रहे थे। दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि इनके बारे में आज तक अरविंद केजरीवाल ने मुंह क्यों नहीं खोला, क्यों जवाब नहीं दिया। बीजेपी नेता ने दो सवाल पूछे- 'रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये क्या AAP के दामाद लगते हैं? हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी शरणार्थियों से दुश्मनी क्यों?'
CAA लागू करने के फैसले का किया स्वागत
इसके पहले कपिल मिश्रा ने सोमवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम लागू किए जाने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पूरे देश, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी ने इस कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। बताते चलें कि कपिल मिश्रा साल 2020 में सीएए समर्थक आंदोलन के कारण चर्चा में रहे थे।
यह भी पढ़ें: 'रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते'... सीएए पर बीजेपी को घेर रहे थे केजरीवाल, अमित शाह ने किया पलटवार
Updated 13:10 IST, March 14th 2024