sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:25 IST, January 22nd 2025

BREAKING: मणिपुर समर्थन वापसी मामले में नया ट्विस्ट, नीतीश की पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पर लिया एक्शन, JDU ने किया बड़ा खुलासा

BREAKING: मणिपुर में NDA सरकार से JDU के समर्थन वापसी मामले में ट्विस्ट आ गया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन। जानें पूरी घटना।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

BREAKING: मणिपुर में NDA सरकार से JDU के समर्थन वापसी मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। एनडीए से जदयू का समर्थन वापस लेने की खबर को अफवाह बताते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने खुलासा किया कि जदयू एनडीए के साथ है। 

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस खबर को लेकर कहा, “कुछ भ्रामक खबरें जनता दल यूनाइटेड के मणिपुर यूनिट को लेकर सामने आई है। स्पष्ट करना चाहूंगा कि जदयू के मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से अनुशासनहीनता के आरोप में मुक्त किया जा चुका है। वहां पर NDA की जो सरकार है, उसे पूर्व की तरह समर्थन आगे भी जारी रहेगा और पूरी मजबूती के साथ ना केवल बिहार बल्कि देश में NDA की मजबूती के लिए जदयू ने पहले जो काम किया है, हम उसी तत्परता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ेंगे।”

NDA के साथ है JDU: राजीव रंजन

उन्होंने कहा कि जैसे ही इसकी जानकारी पार्टी को मिली, पार्टी ने एक्शन लिया। जदयू के केंद्रीय नेतृत्व को इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। बिना केंद्रीय नेतृत्व की इजाजत के इतना बड़ा फैसला लिया ही नहीं जा सकता। वहां के अध्यक्ष को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने खुद ही पत्र जारी कर दिया था। ये पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है, इसलिए कार्रवाई की गई। हम एनडीए के साथ हैं।

नीतीश कुमार की पार्टी ने 2022 में मणिपुर BJP के साथ गठबंधन किया था। ऐसे में अचानक से JDU के सत्तारूढ़ सरकार से समर्थन वापस ले ने की खबर सामने आई। जदयू के अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र भी सामने आया।

बता दें, 2022 के चुनाव में JDU की 6 सीटों पर जीत हुई थी, लेकिन अब राज्य में JDU का महज एक विधायक है। JDU के एकमात्र विधायक अब विपक्षी बेंचों पर बैठे नजर आएंगे। इससे पहले सितंबर, 2024 में JDU के 5 विधायक BJP में शामिल हो गए थे। वहीं अरुणाचल प्रदेश में भी JDU का एकमात्र विधायक BJP में शामिल हो गया था।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्याकांड में CBI खटखटाएगी HC का दरवाजा, संजय रॉय को फांसी की सजा दिलाने की करेगी मांग

अपडेटेड 17:45 IST, January 22nd 2025