Published 14:37 IST, July 1st 2024
BREAKING: 'जो हिंदू कहते हैं वो हिंसा की बात करते हैं', लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर हंगामा
BREAKING: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी हिंदू नहीं है।
BREAKING: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी हिंदू नहीं है। यह देश अंहिसा का देश है, ये भय का देश नहीं है। आप लोग हिन्दू नहीं हैं। हिन्दू धर्म सच के साथ खड़े होना सिखाता है। राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिन्दू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं।
इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर मुद्दा है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग कर दी। अमित शाह ने कहा कि शोर शराबा करके इस बात को छिपाया नहीं जा सकता। विपक्ष के नेता ने कहा कि जो खुद को हिन्दू कहते हैं वो हिंसा करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, "पीएम कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था। क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं? एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है। सभी धर्म साहस की बात करते हैं।"
राहुल गांधी की टिप्पणी अमित शाह ने जवाब दिया
राहुल गांधी को जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि शोर शराबा करके इस बात को छिपाया नहीं जा सकता है। विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा की बात करते हैं, हिंसा करते हैं। राहुल गांधी को शायद ये मालूम नहीं है कि देश में करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा की बात करते हैं या हिंसा करते हैं। अमित शाह ने कहा कि हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना सदन में संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति ने, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
अभयमुद्रा पर अमित शाह ने कांग्रेस सांसद को जवाब दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मैं गुजारिश करना चाहता हूं कि इस्लाम में अभयमुद्रा पर इस्लाम के विद्वानों का मत वो ले लें। गुरु नानक साहिब की अभयमुद्रा पर एसजीपीसी की मत ले लें। शाह ने कहा कि अभय की बात करने का इनका कोई अधिकार नहीं है। आपातकाल में इन्होंने पूरे देश को भयभीत किया है। पूरे देश को जेल में डाला। आतंक और वैचारिक आतंक कभी था तो आपातकाल के वक्त था। शाह ने कहा कि दिल्ली में दिन दहाड़े हजारों सिख भाइयों का कत्लेआम उनके शासन में हुआ और वो अभय की बात कर रहे हैं। मैं अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पहला भाषण होने के बावजूद उन्हें अपनी टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए। पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
Updated 15:40 IST, July 1st 2024