Published 17:02 IST, December 4th 2024
BREAKING: मान-मनौवल का दौर खत्म, डिप्टी CM बनेंगे? एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शाम तक बताऊंगा
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं इस पर शाम तक निर्णय लेंगे।
Eknath Shinde: महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति के साथ के साथ देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद महायुति के तीनें प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार तीनों एक ही कार में सवार होकर राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राज्यपाल को सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंपने के बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। इसी बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं इस पर शाम तक निर्णय लेंगे। शिंदे के इस बयान के बाद नई अटकले शुरू हो गई हैं कि क्या वो देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी के तौर पर कार करने के लिए तैयार होंगे?
हम सभी की इच्छा है, इस सरकार में शिंदे स्वयं हमारे साथ रहें- फडणवीस
बीजेपी विधायक दल के नेता ने कहा कि कल में सीएम एकनाथ शिंदे के पास गया है, मैंने कहा था, हम सभी की इच्छा है, इस सरकार में वो स्वयं हमारे साथ रहें। महायुति के विधायकों की इच्छा है, एकनाथ शिंदे हमारे साथ रहें। हम तीनों ने साथ में मिलकर निर्णय किए हैं। हमारे लिए पद टेक्निकल बात है। हम हमारे साथियों को साथ में लेकर तमाम निर्णय करेंगे।
राज्यपाल को समर्थन पक्ष सौंपा- देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे का विशेष आभार उन्होंने मेरे समर्थन का पत्र दिया। अजित पवार का मेरे समर्थन में पत्र देने पर आभार प्रकट करता हूं। राज्य की प्रगति के लिए महायुति की सरकार काम करेगी। सभी आश्वसान पूरे करने के सभी प्रयास किए जाएंगे। राज्यपाल को बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, जनसुराज पार्टी और स्वतंत्र ऐसे सभी के पत्र हमने सौंपे हैं।
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के प्रमुख के तौर पर महाराष्ट्र सीएम के लिए मेरे नाम की सिफारिश का पत्र दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत पवार ने भी इसी प्रकार का पत्र दिया है। इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल ने हमें आमंत्रित किया सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। नई सरकार का शपथग्रण पांच तारीख को शाम साढ़े पांच बजे पीएम मोदी की उपस्थिति में होगा। मुंबई के आजाद मैदान पर शपथग्रहण होगा। तीनों पार्टी के नेता शपथग्रहण में रहेंगे। इसके बाद और शपथों का फैसला हम शाम को करेंगे।
Updated 17:02 IST, December 4th 2024