sb.scorecardresearch

Published 08:07 IST, December 1st 2024

BJP vs AAP: 'केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश', AAP ने लगाया आरोप तो BJP बोली- ये पुरानी नौटंकी...

'आप' ने आरोप लगाया कि ‘एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस… अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के बीचो-बीच जिंदा जलाने की कोशिश की गई।'

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Saurabh Bhardwaj on Kejriwal Attack: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक हुई है। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की गई जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अब इस हमले को लेकर AAP हमलावर है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर स्प्रिट फेंककर उन्हें जलाने का प्रयास किया गया।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला शख्स स्प्रिट फेंककर उन्हें जलाना चाहता था। इतना ही नहीं सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी दावा कि या कि हमलावर बीजेपी से जुड़ा हुआ है।

पदयात्रा के दौरान पूर्व सीएम पर हुआ हमला

दरअसल, शनिवार यानि 30 नवंबर की शाम को अरविंद केजरीवाल लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक युवक ने उनके पास आकर उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया। इसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत आरोपी को धर दबोचा।

‘एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस…’

इस घटना को लेकर सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ‘एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस… अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के बीचो-बीच जिंदा जलाने की कोशिश की गई। उसने स्प्रिट फेंकी जो अरविंद केजरीवाल और मुझ पर गिरी। लेकिन वह आग नहीं लगा सका। हमारे सतर्क कार्यकर्ताओं और लोगों ने उसे पकड़ लिया। अरविंद केजरीवाल जब से पदयात्रा कर रहे हैं, भाजपा को नींद नहीं आ रही है। आरोपी, पीएम मोदी, सीएम योगी, संगीत समेत अन्य को फॉलो करता है। इसके fb पर BJP का id card भी है।’

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पर फेंकी गई स्प्रिट की हमें गंध आ रही थी। बता दें कि हमलावर को वहां मौजूद लोगों ने पीटा और फिर पुलिस उसे मौके से ले गई।

AAP  ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा बेईमानी का सहारा ले रही है क्योंकि उसे आगामी दिल्ली चुनावों में लगातार तीसरी हार का डर सता रहा है।

बीजेपी बोली- ये पुरानी नौटंकी

अब इन आरोपों को बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल अब दिल्ली वालों से झूठी सहानुभूति बटोरने के लिए अपने पुराने तरीके को बंद कर दें क्योंकि दिल्ली की जनता इस नौटंकी को पिछले 10 सालों से देखती आ रही है। अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उन 10,000 बस मार्शलो में से एक था जिसका रोज़गार अरविंद केजरीवाल के एक हस्ताक्षर से चला गया।'

'यह तो शुरुआत है, चुनाव आने तक केजरीवाल और भी…'

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि 'हमने तो पहले ही कहा था ये सब नौटंकियां शुरू होने वाली हैं। अभी तो यह शुरुआत है, चुनाव आने तक केजरीवाल और भी नौटंकियां करेंगे पर दिल्ली की जनता इस बार केजरीवाल का असली चेहरा पहचान चुकी है और उनके बहकावे में नहीं आएगी।'

'सहानुभूति बटोरने के लिए खुद पर हमले…'

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा कहते हैं कि ‘यह मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल अपनी राजनीति में सहानुभूति बटोरने के लिए खुद पर हमले या चीजें फिंकवाने जैसी चाल चलेंगे, अब जानकारी मिल रही है कि पानी फेंकने वाला उनका ही स्थानीय कार्यकर्ता है, जो नशे की हालत में पकड़ा गया है। यह पूरा क्रियाकलाप केजरीवाल की राजनीतिक हताशा और निराशा का प्रतीक है; AAP की जमीन खिसक चुकी है, और अब उनकी घिसी-पिटी चालें भी काम नहीं आ रही हैं।’

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने DGP/IGP सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा, आज भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

Updated 08:07 IST, December 1st 2024