sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:58 IST, October 21st 2024

BJP ने ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ बंगले में महंगे सामान को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

Flagstaff Road Bungalow: भाजपा ने ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ बंगले में ‘महंगे’ सामान को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।

Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal’s Big Statement, Promises to Campaign For PM Modi If This Demand Is Met
अरविंद केजरीवाल | Image: PTI

Flagstaff Road Bungalow: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने रविवार को एक असत्यापित सूची का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले से ‘‘गायब हुई’’ उच्च प्रौद्योगिकी वाली एक ‘टॉयलेट सीट’ समेत घर के आधुनिक सामान पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए।

आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नौ साल से अधिक समय तक इस बंगले में रहे।

केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था।

इस बंगले को आवंटित करने वाले दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भाजपा द्वारा साझा की गयी सामान की सूची पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह बंगला केजरीवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली आतिशी को आवंटित किया गया है जिन्हें अभी तक इसका कब्जा नहीं मिला है।

आतिशी ने भाजपा के आरोपों पर जवाब देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा यह मकान रख सकती है और अपने किसी भी नेता को इसे आवंटित कर सकती है। हम मकान, बंगले या कार की परवाह नहीं करते। हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे, चाहे हमें सड़क से काम करना पड़े।’’

वहीं, भाजपा के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सूची साझा करते हुए कहा, ‘‘यहां अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ में लगे बिजली के उपकरणों और गैजेट की सूची दी गई है लेकिन एक चौंकाने वाली बात है। हीटेड सीट, बिना तार वाला रिमोट संचालित ‘डिओडोराइजर’ (दुर्गंधनाशक) और स्वचालित ‘फ्लश’ जैसी सुविधाओं के साथ पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर वाली ‘टोटो’ स्मार्ट टॉयलेट सीट... गायब हो गई हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि ऐसे एक शौचालय की कीमत 10 से 12 लाख रुपये है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के आवास में आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए लेकिन आराम की आड़ में फिजूलखर्ची पर जनता का पैसा बर्बाद करना निंदनीय है।

इससे पहले, भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले की मरम्मत में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया था और इस बंगले को महंगी साज-सज्जा एवं महंगे सामान के लिए ‘‘शीशमहल’’ बताया था।

बंगले की मरम्मत में नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर पहले ही जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले J&K में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को नहीं रोक सकते: खरगे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:58 IST, October 21st 2024