sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:35 IST, January 11th 2025

'ईमानदारी की टोपी पहना के, घोटालों से चूना लगा के...', दिल्ली में BJP ने जारी किया सॉन्ग; केजरीवाल को बताया AAP-दा-ए-आजम

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर तेज हो गया है। अब बीजेपी ने आज एक नया पोस्टर और गाना जारी कर AAP और अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
AAP vs BJP Poster War
AAP vs BJP Poster War | Image: x

AAP vs BJP Poster War: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सियासी तपिश बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर तेज हो गया है। अब बीजेपी ने आज एक नया पोस्टर और गाना जारी कर AAP और अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला है।

बीजेपी ने शनिवार को सिलसिलेवार तरीके से तीन पोस्ट किए हैं। सबसे पहले एक वीडियो सॉन्ग जारी किया है जिसमें केजरीवाल को 'महाठग' बताते हुए आरोपों की बौछार की गई है। इस वीडियो में भाजपा ने शीशमहल पर हुए खर्च, जनता के साथ किए AAP के वादे, दिल्ली सरकार पर घोटालों के लगे आरोपों को लेकर निशाने पर लिया है।

'ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर…'

बीजेपी के जारी वीडियो में गाने के बोल हैं, 'लंदन पैरिस के सपने दिखा कर, ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर, दिल्ली को वादों में फंसाकर, लाखों रुपये के पर्दे लगाकर, सोने के जैसा कमोड लगाकर, ऑल आई हेव मेड शीशमहल। माई प्रोमिसेस आर फेक शीशमहल, ऑल आई हेव मेड शीशमहल।'

शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है- BJP

वहीं दूसरे पोस्ट में भाजपा ने फिल्म जोधा अकबर का एक एडिटेड पोस्टर जारी किया जिसमें केजरीवाल की तस्वीर है। इस पोस्ट में इस बार के चुनाव में दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही गई है। पोस्टर पर लिखा है- 'दिल्ली की जनता ने ठाना है, शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है।'

‘AAP-दा से पीड़ित दिल्ली…’

भाजपा की तीसरी वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली की जनता ‘हताश-निराश और परेशान’ है। बीजेपी ने इसपर कैप्शन में लिखा है- 'AAP-दा से पीड़ित दिल्ली का एक आम नागरिक।'

AAP ने पोस्टर जारी कर किया था वार

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी कई वीडियो और पोस्टर जारी कर बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। AAP ने एक पोस्टर जारी कर विपक्ष को ‘निकम्मा’ करार दिया। पोस्टर पर लिखा है- एक तरफ निकम्मों की कतार, दूसरा तरफ अकेला खड़ा ईमानदार।' इसमें AIMIM, बीजेपी, कांग्रेस के बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ बताने वाले अरविंद केजरीवाल दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा- 'दिल्लीवाले बोले- कुछ भी कर लो, आएगा तो केजरीवाल। BJP और मोदी ने हमारी ज़िंदगी को नर्क बना दिया है। अगर उन्हें मौक़ा दे दिया तो सब कुछ तबाह हो जाएगा। इसलिए दिल्लीवाले AAP और केजरीवाल जी को ही लायेंगे।'

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

बता दें कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: 'EVM मतलब एवरी वोट एगेनस्ट मुल्ला', महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया विवादित बयान, नितेश राणे बोले- मैं कट्टर हिंदू नेता...
 

अपडेटेड 11:37 IST, January 11th 2025