sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:50 IST, January 5th 2025

Priyanka Gandhi पर विवादित बयान के बाद रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा- मैं नहीं, केजरीवाल करते हैं महिलाओं का अपमान

BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है। वहीं माफी मांगने के दौरान उन्होंने केजरीवाल पर जमकर हमला भी बोला।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Ramesh Bidhuri Apologizes Amid Backlash Over Cheek Remark
प्रियांका गांधी पर दिए बयान की हुई निंदा के बाद भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी। | Image: ANI

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों की हलचल बढ़ी हुई है। तमामा राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इन सबके बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। हालांकि, आलोचनाओं के बाद उनका माफीनामा भी सामने आ गया है।

खैर, ऐसा पहली बार नहीं है जब सियासी पचड़े में किसी लुभावने वादों और बयानबाजी के बीच महिला की गरिमा और नारी सम्मान को ताख पर रख दिया गया हो। महिला नेता के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए इस्तेमाल किए गए भाषा को लेकर जब भाजपा नेता की निंदा की गई तो उन्होंने माफी मांगी। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगते हुए कहा,

"मैं इनके चरित्र से बहुत व्यथित हूं, चाहे सीएम आतिशी हो, चाहे कांग्रेस हो,  इस प्रकार के बयान पहले दिए जाते रहे हैं। लालू यादव ने हेमा मालिनी पर बयान दिया था, उस समय कांग्रेस चुप्पी साधी रही, मैंने उसी संदर्भ में बोला था। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने 2024 में फिर इस बयान को दोहराया, आतिशी की चुप्पी रही। मेरे बयान से कोई व्यथित है, किसी को दु:ख पहुंचा है, तो मैं हृदय से इस बात के लिए अपने शब्द वापस लेता हूं।"

'सनातन में सबसे पहले महिलाओं का सम्मान होता': रमेश बिधूड़ी

उन्होंने कहा कि इस बात के लिए अगर किसी को खेद पहुंचा है, तो मैं दु:ख प्रकट करता हूं। लेकिन इन लोगों को ऐसे बयान पर अंगुली उठाने का अधिकार नहीं बनता है। हम माता-बहनों का सम्मान करते हैं। सनातन संस्कृति में सबसे पहले महिलाओं का सम्मान होता हैं।

क्या था रमेश बिधूड़ी का बयान?

रमेश बिधूड़ी ने एक कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा, "लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।"

सीएम आतिशी ने भी की निंदा

वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "भाजपा महिला विरोधी है, यह जगजाहिर है और यह चिंता की बात है कि इसी भाजपा के हाथ में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था है। रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी यह दिखाती है कि भाजपा की क्या मानसिकता है। अगर भाजपा के नेता जो सांसद रह चुके हैं और दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं, वो महिलाओं के प्रति ये राय रखते हैं, तो भाजपा दिल्ली की महिलाओं को कैसे सुरक्षा देगी?... दिल्ली की महिलाएं आने वाले चुनाव में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगी..."

इसे भी पढ़ें: 'PM मोदी दिल्ली की जनता और सरकार को चुन-चुनकर दे रहे थे गालियां', पीएम के बयान को केजरीवाल ने मोड़कर किया पलटवार

अपडेटेड 22:55 IST, January 5th 2025