sb.scorecardresearch

Published 20:11 IST, August 29th 2024

सिमरनजीत मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर भड़कीं कंगना, कहा- महिलाओं पर अत्याचार को ये मजाक...

सिमरनजीत सिंह मान के रेप वाले बयान को लेकर कंगना रनौत जमकर भड़कीं और कहा कि महिलाओं पर अत्याचार का इस्तेमाल मजाक बनाने के लिए किया जाता है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut took to her social media account to slam the seperatist leader.
कंगना रनौत ने सिमरनजीत सिंह मान की लगाई क्लास। | Image: Instagram

पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को लेकर अमर्यादित बयान दिया। हालांकि, अपने बेबाक और धाकड़ अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिअद (अमृतसर) के नेता की वीडियो पोस्ट कर करारा जवाब दिया है।

भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "ऐसा लगता है कि यह देश बलात्कार को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा, आज इस वरिष्ठ नेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से कर दी, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनेता ही क्यों न हो।"

कंगना रनौत को लेकर सिमरनजीत के बिगड़े बोल

पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कंगना के किसानों वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मीडिया से कहा, "आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं कि रप कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि रेप कैसे होता है। उन्हें इसका बहुत अनुभव है।"

जब सिमरनजीत सिंह ने भगत सिंह को बताया 'आतंकवादी'

पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह ने पहली दफा विवादित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे पहले भी वो विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उन्होंने देश के क्रांतिकारी सपूत भगत सिंह को आतंकवादी कहा था। उन्होंने कहा था, "सरदार भगत सिंह ने एक अंग्रेज नौजवान, एक अफसर और एक अमृतधारी सिख कॉस्टेबल को मार दिया था। नेशनल असेंबली में बम फेंक दिया था। भगत सिंह आतंकवादी है या भगत है, यह बता दीजिए। बेगुनाह आदमियों को मारना और पार्लियामेंट में बम फेंक देना शराफत की बात है। कुछ भी हो लेकिन भगत सिंह आतंकवादी तो है।"

किसान आंदोलन को लेकर क्या था कंगना का बयान?

अगर देश में मजबूत नेतृत्व न होता तो भारत में भी "बांग्लादेश जैसी स्थिति" उत्पन्न हो सकती थी। भाजपा सांसद ने दावा किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान 'लाशें लटकी थी और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं।' उन्होंने इसमें चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: 'बालात्कारियों के साथ दिखते टुकड़े-टुकड़े गैंग', कोलकाता केस को लेकर विपक्ष पर भड़के गिरिराज सिंह

Updated 21:36 IST, August 29th 2024