sb.scorecardresearch

Published 22:54 IST, August 12th 2024

'राहुल ने बांग्लादेश के PM को बधाई दी, इससे पहले वो हिन्दुओं के नरसंहार पर...',टी राजा ने उठाए सवाल

टी राजा ने देश के हिन्दुओं से अपील की है वो गांव- गांव में पहुंचकर अपना नेटवर्क बनाएं।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
ani
BJP विधायक टी राजा का राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला | Image: ani

हैदराबाद में हिन्दुत्व की अलख जगाने और अपनी बयानबाजी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा से विधयाक टाइगर राजा सिंह ने रायपुर में संसद की लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर जमकर हमला बोला है। रायपुर पहुंचे टी राजा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'राहुल गांधी ने बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री को बधाई दी है। अगर राहुल गांधी बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार, नरसंहार और हिन्दू बेटियों पर हो रहे बलात्कार को लेकर बोलते तो और अच्छा होता। कांग्रेस हिन्दू विरोधी सोच वाली पार्टी है।'

टी राजा सिंह ने आगे कहा, 'पीएम मोदी हैं जिनके बोलने मात्र से ही बांग्लादेश में हो रहा हिन्दुओं का नरसंहार रुका है। जब हम 1971 में बांग्लादेशियों की रक्षा के लिए पाकिस्तान को घुटनों के बल झुका सकते हैं , तो बांग्लादेश में घुसकर हम हिन्दू विरोधी सोच को समाप्त कर सकते हैं लेकिन सावधानी से, सब चीज अच्छे से हैंडिल कर पीएम मोदी ने वहां पर जो हो रहा था उसको रोक दिया है। हमें गर्व होता है, हमारे भारत का ऐसा प्रधानमंत्री है, जिन्हें हर देश का प्रधानमंत्री झुक कर प्रणाम करता है। पीएम मोदी की शक्ति से ही आज बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित है।'


हिन्दू विरोधी ताकतें देश को कमजोर करने की साजिश रच रहीं

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'जब जब कांग्रेस का राज आया है, नक्सलवादियों को पीछे से सपोर्ट करने वाली पार्टी कांग्रेस है। संविधान का सर्वनाश करने के लिए कई बार संविधान को तोड़-मरोड़कर संविधान संशोधन करने वाले संविधान रक्षा की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में हिन्दू विरोधी ताकतें हिन्दुओं और सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश कर रहीं हैं। बहुत ही होशियारी से देश के हिन्दुओं को बांटने का काम किया जा रहा है। देश की रक्षा करने के लिए और देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हमें अब अपनी जी जान न्यौछावर कर देने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।


गांव-गांव में हिन्दू पहुंचकर नेटवर्क बनाएं

टी राजा ने देश के हिन्दुओं से अपील की है वो गांव- गांव में पहुंचकर अपना नेटवर्क बनाएं। उन्होंने कहा कि जैसे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए वीर शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी वैसे ही अब हिन्दुओं को भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए उठ खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने लव-जिहाद और धर्मांतरण का उदाहरण देते हुए हिन्दुओं से जाग जाने की बात कही उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों को हम कतई नहीं बख्शेंगे। उन्होंने हिन्दुओं को हथियार चलाने में निपुण होने की बात भी कही। 

यह भी पढ़ेंः कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में किया 'मैंगो फेस्टिवल' का आयोजन
 

Updated 22:54 IST, August 12th 2024