sb.scorecardresearch

Published 16:27 IST, September 13th 2021

बीजेपी विधायक ने कहा, 'बख्तियारपुर का नाम भी बदला जाए, नलांदा जलाने वाले के नाम पर शहर क्यों?'

बीजेपी विधायक हरी भूषण बचोल ने राजधानी पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित शहर बख्तियारपुर का नाम बदलने की सिफारिश की है।

Reported by: Suman Keshav Singh
Follow: Google News Icon
  • share
बीजेपी विधायक हरी भूषण बचोल
बीजेपी विधायक हरी भूषण बचोल | Image: self

बीजेपी विधायक हरी भूषण बचोल ने राजधानी पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित शहर बख्तियारपुर का नाम बदलने की सिफारिश की है। मधुबनी के बिस्फी से विधायक बचोल का कहना है कि शहर का ये नाम उस बख्तियार खिलजी के नाम पर है। जिस आक्रांता ने नालंदा का विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय को जलाया, जहां हजारों छात्र पढ़ते थे। ऐसे में एक आक्रमणकारी और विध्वंस करने वाले के नाम पर स्थापना का नाम नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज किया गया, जिस प्रकार फैजाबाद को बदलकर अयोध्या किया गया उसी प्रकार बख्तियारपुर का नाम बदला जाए। बीजेपी विधायक ने कहा कि वो इस मुद्दे को विधानसभा के आगामी सत्र में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर का नाम बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार के नाम पर होना चाहिए। नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है वहां उनका बचपन गुजरा है इसलिए बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव: AIMIM चीफ असदुद्दीन पर मोहसिन रजा का कटाक्ष, बोले- 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं ओवैसी'

ओवैसी को बताया दूसरा जिन्ना

अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा और विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिन्दू हैं। जिसे विश्वास नहीं वे DNA टेस्ट करवा लें। उन्होंएने आगे कहा कि जो लोग भारत में रह कर तालिबानी सोच रखते हैं उन्हें अफगानिस्ताकन चले जाना चाहिए। 

बिस्फी  विधायक ने एआईएमआईएम प्रमुख असदद्दीन ओवैसी को बरसाती मेढ़क कहा और साथ ही साथ उन्हें  दूसरा जिन्ना  बताया। उन्होंने कहा जिस प्रकार से जिन्ना ने भारत का विभाजन कराया, ओवैसी भी भारत का विभाजन कराना चाहते हैं। गजवा-ए- हिन्द के तहत देश का इस्लामिक करण करना चाहते हैं। लेकिन अब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में हैं । 

ओवैसी को अफगानिस्तान जाने की नसीहत, कहा- वहां सस्ते हैं पेट्रोल 

विधायक बचोल ने ओवैसी को जिन्ना का दूसरा रूप बताने के बाद ओवैसी को तालिबानी सोच रखने वाला बताया।  साथ ही ऐसी सोच रखने वालों को तालिबानी और आतंकवादी सोच का बताते हुए अफगानिस्तान जाने की सलाह दी है।

बचोल ने दरभंगा में कहा कि अफगानिस्ताोन में पेट्रोल और मकान सभी सस्ते हैं। वे लोग वहीं चले जाएं। हिन्दुस्तान में सभी धर्मों के लोग हैं यहां तक कि इस्लाम के सभी ग्रुप के लोग सिर्फ हिंदुस्तान में ही हैं। उन्होंंने कहा हमारा देश इतना सुंदर है लेकिन वामपंथी विचार धारा और इस्लामिक कट्टरपंथी इस देश को नर्क बनाना चाहते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह के रहते ये कभी सफल नहीं हो सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार और दरभंगा में भी ऐसे घुसपैठिये हैं जिसे चिन्हित कर बाहर भेजा जाना चाहिए।

राम मंदिर का निर्माण कर हमने 500 सालों का कलंक धोया - बचोल

ओवीसी के उत्तर प्रदेश दौरे में अयोध्या का नाम फैजाबाद लिखने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके नाम बदलने से कुछ नही होगा। पांच सौ वर्षों का जो कलंक वहां था, उसे अब मिटा दिया गया है और वहां भगवान राम का भव्य राम मंदिर बन रहा है। ओवैसी राजनीति फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं।

ओवैसी को इस्लामिक कट्टरपंथी और साम्प्रदायिक व्यक्ति बताते हुए हरी भूषण बचोल ने कहा कि ये सभी गजवा-ए-हिन्द के तहत विश्व कोइस्लामीकरण करने की अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान अब 1947 वाला हिंदुस्तान नहीं है ऐसे सोच के लोगों के साथ जो भी देशद्रोही हैं उन्हें कुचल दिए जाएगा।

Updated 16:27 IST, September 13th 2021