पब्लिश्ड 18:41 IST, September 14th 2024
भगोड़े जाकिर नाइक ने 'वक्फ बोर्ड' को लेकर की ये अपील, BJP विधायक ने दिया करारा जवाब
भारत से भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने भारत सरकार के पेश किए जा रहे वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ भारतीय मुसलमानों को भड़काने के लिए एक वीडियो जारी किया है।
Balmukund Acharya on Zakir Naik: भारत से भगोड़ा इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक आए दिन हिन्दू सनातन धर्म या भारत सरकार को लेकर विवादित बयान दिया करता है। इस बार उसने वक्फ बोर्ड मामले को लेकर मुसलमानों को नया वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में जाकिर नाइक ने भारत के मुसलमानों से अपील की है कि अगर 50 लाख मुसलमान भी एक जुट हो जाएं तो वक्फ बोर्ड बिल भारत सरकार पास नहीं कर पाएगी। जाकिर नाइक के इस बयान पर राजस्थान से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पलटवार किया है। जाकिर नाइक को भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया है और वो अब मलेशिया में शरण लेकर छिपा बैठा है।
राजस्थान के जयपुर में हवा महल विधानसभा से बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने भगोड़े जाकिर नाइक के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जाकिर नाइक जैसे लोग भारत की एकता और अखंडता को बिगाड़ना चाहते हैं। जाकिर नाइक जैसे लोगों को शायद ये नहीं पता है कि भारत में किसका राज चल रहा है? अगर वक्फ बोर्ड को किसी बात से परेशानी है या कोई दिक्कत है तो वो अपनी संपत्तियों को लिस्टिंग करा कर दें। आपको बता दें कि जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि भारतीय मुसलमानों को वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।
वीडियो में क्या बोला भगोड़ा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक?
भारत से भगोड़े इस्लामिक कट्टरवादी उपदेशक जाकिर नाइक ने भारत सरकार द्वारा पेश किए जा रहे वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ भारतीय मुसलमानों को भड़काने के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में नाइक ने कहा कि भारत में मुसलमानों की कुल आबादी 21 करोड़ से ज्यादा है अगर इसमें से 50 लाख मुसलमान भी एकजुट हो जाएं तो वक्फ बोर्ड का बिल पास नहीं हो पाएगा। इतना ही नहीं भगोड़े जाकिर नाइक ने जारी किए गए वीडियो में ये भी कहा कि इस बिल के खिलाफ सब मिलकर मतदान करें।
भारत में वक्फ बोर्ड की जमीन तीसरे नंबर पर है
इस्लामिक उपदेशक जाकिर ने जारी किए गए अपने वीडियो में यह भी कहा है कि देश में वक्फ बोर्ड की जमीन तीसरे नंबर पर है। इस्लामिक उपदेशक ने कहा कि यह कोई सार्वजनिक संपत्ति नहीं है, ऐसे में जो गैर मुस्लिम समुदाय के लोग हैं उन्हें भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वक्फ बोर्ड के तहत जो जमीन आती है उसे मुस्लिमों ने भी दान में दिया है, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार का वक्फ बोर्ड बिल मुस्लिमों के अधिकारों को छीनने का काम कर रहा है। ऐसे में भारतीय मुसलमानों को इस बिल की विरोध करने की जरूरत है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का नाइक पर हमला
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को करारा जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया इस्लामिक उपदेशक को फटकार लगाते हुए कहा, 'कृपया हमारे देश के निर्दोष मुसलमानों को गुमराह न करें। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर लोगों को अपनी राय रखने का अधिकार है। झूठे प्रचार और गलत बयानबाजी से झूठा नैरेटिव खड़ा होगा।' इसके साथ ही किरेन रिजिजू ने यह भी कहा कि आम लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए। भारत में कोई भी मुसलमानों का हक नहीं छीन रहा है। यह केवल गरीबों, महिलाओं और मुसलमानों के कमजोर वर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार कदम उठा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का नाइक पर हमला
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारत से भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को सरकार के सामने लाने में दिक्कत क्या है सिर्फ सरकारी लिस्ट में होना वक्फ की संपत्ति इससे दिक्कत क्या है? ज्ञानवापी को लेकर के भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जिसका नाम ही ज्ञान व्यापी हो उससे समझ जाना चाहिए कि वह क्या है।
अपडेटेड 18:41 IST, September 14th 2024