पब्लिश्ड 09:41 IST, March 26th 2024
'कांग्रेस की महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच...',कंगना पर सुप्रिया के बयान से भड़के मनोज तिवारी
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की सोच इतनी घिनौनी है'।
लोकसभा चुनाव 2024( Loksabha Election) में BJP हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उम्मीदवार बनाया है। कंगना के लंबे समय से चुनाव लड़ने की अटकले आ रही थी। अब पिक्चर बिल्कुल साफ हो गया है कि इस बार चुनावी मैदान में कंगना भी उतर रही है। मगर इस ऐलान के बाद ही कांग्रेस के खेमे में खलबली मची गई है। कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कंगना को लेकर ऐसी विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद सियासत गरमा गई है।
‘क्या भाव चल रहा है मंडी में…’ कंगना के चुनाव लड़ने के ऐलान पर कुछ ऐसा लिखा था सुप्रिया श्रीनेत के इस एक ट्वीट ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट पर ना केवल बॉलीवुड क्वीन ने, बल्कि बीजेपी के भी तमाम नेताओं ने कांग्रेस नेता को जमकर लताड़ लगाई है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सुप्रिया श्रीनेत के बयान को कांग्रेस की महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच बताया है।
कंगना पर सुप्रिया के बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "मैं हैरान हूं कि महिलाओं, भारत की बेटियों और कलाकारों के प्रति कांग्रेस की ऐसी घिनौनी सोच है। रील लाइफ में एक कलाकार को कई चरित्र निभाने पड़ते हैं। क्या कांग्रेस के लोग कलाकार का वही चरित्र बनाएंगे जो वो निभा रहा है? ये आपके संस्कार हैं। बीजेपी भारत के कलाकारों और महिलाओं को सम्मान करती है।"
सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भड़की कंगना
आपको बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर कंगना की फोटो शेयर करते हुए पूछा था- “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताइएगा”। उनके इस पोस्ट पर कंगना ने भी करारा पलटवार किया। कंगना ने X पर लिखा, "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।
कंगना ने आगे लिखा, हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।"
यह भी पढ़ें: 'क्या भाव चल रहा मंडी में' लिखकर फंसी कांग्रेस नेता, BJP ने लगाई लताड़, बोली- कंगना देश के लिए...
अपडेटेड 12:21 IST, March 26th 2024