Published 22:31 IST, August 4th 2024
'लड़के हैं गलती हो जाती है, मुईद हैं गलती...', अयोध्या गैंगरेप पर BJP का सपा पर पोस्टर वार
लखनऊ के 1090 चौराहे पर BJP की अवध की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने लगाया अयोध्या रेप केस पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर एक पोस्टर लगाया है।
Advertisement
अयोध्या गैंगरेप में आरोपी मोइद खान से ज्यादा किरकरी अखिलेश यादव के DNA टेस्ट वाले बयान पर हो रही है। भारतीय जनता पार्टी अब अखिलेश को बुरी तरह से घेरने की तैयारी कर चुकी है। अखिलेश के एक्स पर किए गए पोस्ट पर बीजेपी नेता पहले से ही हमलावर हैं। अब लखनऊ के 1090 चौराहे पर बीजेपी ने अखिलेश यादव के बयान के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता डॉक्टर श्वेता सिंह ने एक बोर्ड लगाया है। इस बोर्ड पर अखिलेश यादव के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा गया है कि आप DNA टेस्ट की मांग कर क्या साबित करना चाहते हैं?
लखनऊ के 1090 चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी की अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने लगाया अयोध्या रेप केस पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर एक पोस्टर लगाया है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में पहली लाइन लिखी गई है 'लड़के हैं गलती हो जाती है' इसके बाद पोस्टर में सपा सुप्रीमो से सवाल किया गया है, 'अखिलेश यादव के डीएनए टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं?' और सबसे नीचे इस पोस्टर में लिखा है, 'मुईद हैं गलती हो जाती है?'
DNA टेस्ट वाले बयान पर BJP ने की अखिलेश की घेरेबंदी
बीजेपी ने अखिलेश यादव के DNA टेस्ट वाले बयान पर जमकर घेरेबंदी की है। बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने तो यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव खुद दो बेटियों के पिता हैं। मुख्यमंत्री पद के लालच के लिए उन्होंने ऐसा बयान दे दिया होगा और उन्हें खुद भी इस बयान पर आत्मग्लानि जरूर हुई होगी। गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के अन्य सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है। जब सनातन के खिलाफ बोलने का अवसर आता है, तो वे सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं। राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव को लताड़ते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी के नेता अपराधी को दंड देने की मांग करने के बजाय कह रहे हैं कि DNA करवाया जाए, यह बहुत निर्लजतापूर्वक व्यवहार है।'
BSP सुप्रीमो मायावती ने बोला हमला
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीड़ित परिवार का पक्ष लेते हुए सपा मुखिया पर निशाना साधा और सरकार की कार्रवाई को सही बताया। उन्होंने लिखा- 'यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।
अगर यादव जाति की लड़की के साथ गैंगरेप होता....
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भी अखिलेश के डीएनए वाले बयान पर हमला बोला, उन्होंने कहा, 'अगर यहां पर निषाद की लड़की की जगह किसी यादव की लड़की होती है तो क्या समाजवादी पार्टी इसी तरह कहती कि डीएनए टेस्ट करा लिया जाता, तब उन अपराधियों को पकड़ा जाए? अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। ये जातियों में बांटकर राजनीति कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि आखिर सपा की क्या मजबूरी है जो फंसा है, जेल गया है, उसे पार्टी से नहीं निकाल रहे हैं। ये लोग दर्द पर राजनीति कर रहे हैं, ये लोग दर्द देने वाले आदमी के बचाव में आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के लोग उसे जब तक पार्टी सदस्यता से नहीं निकालेंगे, तब तक आंदोलन होगा। ये नारको टेस्ट और डीएनए के नाम पर उलझाना चाहते हैं। वो (सपा) अपने बेस वोट को बचाने के लिए जो भी कुछ करें, बेस वोट की देन हैं वो (सपा) सत्ता से दूर हैं।
यह भी पढ़ेंः 'अखिलेश खुद दो बेटियों के बाप, DNA वाले...', गैंगरेप पर BJP का तंज
21:58 IST, August 4th 2024