अपडेटेड 10 November 2023 at 19:20 IST
बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक का अध्यक्ष
बीजेपी महासचिव की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। कहा गया है कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होती है।
- भारत
- 2 min read

Karnataka BJP: बीजेपी ने कर्नाटक में विजयेंद्र येदियुरप्पा को बीजेपी की कमान सौंपी है। विजयेंद्र येदियुरप्पा के कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं। इस नियुक्ति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार (10 नवंबर) को एक बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक विजयेंद्र येदियुरप्पा की कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त की है।
खबर में आगे पढ़ें:
- विजयेंद्र की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कर्नाटक बीजेपी ने दी बधाई
- सांसद तेजस्वी सूर्या ने बधाई संदेश में कही ये बात
जारी बयान में क्या कहा गया
महासचिव के बयान में कहा गया है कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होती है। हालांकि विजयेंद्र को बढ़ी जिम्मेदारी देने की आहट इस साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान से ही लगाई जा रही थी। दरअसल विजयेंद्र की सक्रियता को पार्टी आलाकमान बड़ी बारीकी से देख रहा था। बीते विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने विजयेंद्र के घर जाकर उनकी पीठ थपथपाई थी। इससे पहले विजयेंद्र कर्नाटक में बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे। वहीं अब पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है।
विजयेंद्र की नियुक्ती पर कर्नाटक बीजेपी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्हें बधाई दी है। कर्नाटक बीजेपी ने लिखा, "शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बीवाई विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई। उनकी लीडरशिप में कर्नाटक में पार्टी और संगठित और मजबूत होगी।"
Advertisement
इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी विजयेंद्र बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ''बीवाई विजयेंद्र अन्ना को बीजेपी की कर्नाटक इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। उनके कौशल और नेतृत्व से बीजेपी मजबूत होगी।''
इसे भी पढ़ें: जवानों संग दिवाली मना सकते हैं पीएम मोदी, जाएंगे जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर; सूत्रों के हवाले से खबर
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 10 November 2023 at 19:09 IST