sb.scorecardresearch

Published 17:03 IST, August 26th 2024

Kangana Ranaut के किसानों पर दिए विवादित बयान से BJP ने किया किनारा, कहा- नीतिगत विषयों पर बोलने...

किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किनारा कर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut के किसानों पर दिए विवादित बयान से BJP ने किया किनारा | Image: Instagram

Kangana Ranaut: किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किनारा कर लिया है। बीजेपी की ओर से जापी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है।

कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि था कि अगर हमारा केंद्रीय नेतृत्व कमजोर होता तो पंजाब को भी किसान आंदोलन के दौरान बांग्लादेश बना दिया जाता।

बीजेपी ने जारी किया बयान

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की और से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।"

'BJP सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चतने के लिए कृतसंकल्पित'

"भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चतने के लिए कृतसंकल्पित है।"

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लिए BJP ने जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Updated 17:06 IST, August 26th 2024