पब्लिश्ड 16:44 IST, August 31st 2024
BIHAR: लालू के करीबी रहे श्याम रजक का बड़ा दांव, चुनाव से पहले JDU में शामिल होने का किया ऐलान
BIHAR: पूर्व RJD नेता श्याम रजक ने अटकलों पर रोक लगाते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।
BIHAR: पूर्व RJD नेता श्याम रजक ने अटकलों पर रोक लगाते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। श्याम रजक ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दिया था।
श्याम रजक ने कहा कि उस समय (राजद छोड़ते समय) मैंने 8 दिन का समय लिया था और कहा था कि मैं अपने फुलवारी के लोगों से राय लूंगा। मैंने सभी लोगों से बात की, लोगों ने कहा कि हमें JDU में शामिल होना चाहिए। उसके बाद हमने JDU में जाने का फैसला किया और पोस्ट भी कर दिया है कि मैं 1 तारीख को JDU में शामिल हो जाऊंगा।
श्याम रजक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं से बात की है और सभी ने कहा है कि हमें शामिल होना चाहिए।
श्याम रजक ने आरजेडी को कहा अलविदा
लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के महासचिव श्याम रजक ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया बिहार सरकार में मंत्री रह चुके श्याम रजक ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। रजक ने शायराना अंदाज में लालू पर कटाक्ष भी किया। अपने लेटर में उन्होंने लिखा- 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।'
जदयू में शामिल होने की चर्चाओं पर दिया था ये जवाब
जदयू में शामिल होने की खबरों पर श्याम रजक ने कहा, 'मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ राजनीति करता हूं, जिस पार्टी में हूं, उसके प्रति ईमानदार रहता हूं। मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है, अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं, मैं सभी से बात कर सकता हूं। मेरे पास दो ही विकल्प हैं, या तो मैं संन्यास ले लूं या फिर फुलवारी की जनता के अधूरे काम पूरे करूं और दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखूं, अगर मैं उनके दो आंसू भी पोंछ पाया तो अपना जीवन सफल मानूंगा।'
अपडेटेड 16:44 IST, August 31st 2024