sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:42 IST, September 24th 2024

'बढ़ती उम्र में इन्हें...',अशोक चौधरी की कविता पर सियासी भूचाल, CM नीतीश ने किया तलब तो बदले सुर

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने पहले अपनी कविता से सियासी भूचाल खड़ा कर दिया। फिर सीएम नीतीश कुमार ने तलब किया तो मुलाकात के बाद सुर बदल गए।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
नीतीश कुमार और अशोक चौधरी की मुलाकात
नीतीश कुमार और अशोक चौधरी की मुलाकात | Image: @AshokChoudhaary-X
Advertisement

बीते दिन बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के एक सोशल  मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारे की हलचल को तेज कर दिया था। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद के उनके तेवर थोड़े नरम दिखाई दिए। अशोक चौधरी के बढ़ते उम्र वाले पोस्ट के बाद जनता दल यूनाइटेड में सबकुछ ठीक ना होने की बात कही जा रही थी। इसी बयान को लेकर उन्हें सीएम हाउस ने तलब किया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आए।

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब अशोक चौधरी के बयान से सियासी पारा हाई हो गया हो। इससे पहले बीते अगस्त को उन्होंने लोकसभा चुनाव और भूमिहारों को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया था। हालांकि, उनके बयान से जदयू ने किनारा कर लिया था। उन्होंने कहा था कि मैं भूमिहारों को अच्छे से जानता हूं। जब लोकसभा चुनाव हुआ तो नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए।

क्या है अशोक चौधरी का सोशल पोस्ट जिसपर मचा बवाल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अशोक चौधरी ने लिखा, "बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।

एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, छोड़ दीजिए।

बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए।

गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए।  

एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए।  

अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए।

यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, छोड़ दीजिए।

हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, छोड़ दीजिए।  

बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, छोड़ दीजिए।  

उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, छोड़ दीजिए।"

सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद की खूब तारीफ

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद अशोक चौधरी ने उनकी खूब तारीफ की और अपने पोस्ट पर सफाई भी दी। सीएम नीतीश के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना", तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना 'छोड़ दीजिये'! आज की तस्वीर।"

इसे भी पढ़ें: 'माफियाओं से है अखिलेश का रिश्ता, इसलिए कार्रवाई से तकलीफ होती है', SP पर गिरिराज सिंह का पलटवार

16:42 IST, September 24th 2024