पब्लिश्ड 15:03 IST, January 29th 2024
'रेल मंत्री बनकर लोगों की जमीन तो मुख्यमंत्री बनकर चारा खा गए', ED के समन पर बोले सम्राट चौधरी
लालू यादव की ED की समक्ष पेशी पर बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार इनके परिवार का गहना है'।
Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) सोमवार को पटना ED दफ्तर पहुंचे। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लालू से पूछताछ कर रही है। ED ने लैंड फॉर जैब केस में धन शोधन मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। लालू की पेशी पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
पटना में मचे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लालू यादव सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। पूछताछ के लिए वो पटना ED दफ्तर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी मीसी भारती भी मौजूद रहीं। लालू के समर्थन में भारी संख्या में RJD के नेता और कार्यकर्ता भी पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जुटे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लालू यादव और तेजस्वी को ED के समन पर बिहार के नए डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने तंज कसा है।
भ्रष्टाचार लालू परिवार का गहना है- सम्राट चौधरी
लालू प्रसाद यादव के ED के समक्ष पेश होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों की जमीन खा गए और जब मुख्यमंत्री बने तो चारा खा गए। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है। वहीं, तेजस्वी पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं।"
लैंड फॉर जॉब केस में ED की जांच
बता दें कि यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलाने से जुड़ा है। 9 जनवरी को ED ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें लालू यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी नामजद किया है। मंगलवार को तेजस्वी यादव भी ED के सामने पेश हो सकते हैं।
अपडेटेड 15:26 IST, January 29th 2024