पब्लिश्ड 19:57 IST, September 1st 2024
'वो मुस्लिम उम्मीदवार उतारें, हम हिंदू लड़ाएंगे', PK ने RJD को किया चैलेंज; फिर बोले- राजद से तो...
राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 2025 में जन सुराज का मुख्यमंत्री चुना जाएगा।
बिहार में साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 2025 में जन सुराज का मुख्यमंत्री चुना जाएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा, "समाज के सभी वर्गों की भागीदारी जो उनकी जनसंख्या के हिसाब से देने की बात कही गई है, उसके तहत मुसलमानों की आबादी के हिसाब से कम से कम 40 विधानसभा सीटों पर मुसलमान समाज के काबिल लोगों को चुनाव लड़ाने का ऐलान पहले से किया गया है और यह जन सुराज में अन्य वर्गों के लिए पहले से कही गई बातों के अनुरूप है, इससे अलग नहीं है।
अगर उनमें हिम्मत है, तो आबादी के हिसाब से टिकट देकर दिखाएं- प्रशांत किशोर
पीके ने कहा कि मैं राजद के लोगों को चुनौती देता हूं जो पिछले 30 सालों से मुसलमानों के नेता होने का दावा कर रहे हैं, अगर वे कह रहे हैं कि 'अगर आप जन सुराज के लोगों को वोट देते हैं, तो वोट बंट जाएंगे', मैं उनसे कह रहा हूं कि जहां भी उनके पास मुस्लिम उम्मीदवार हैं, वे उन्हें मैदान में उतारें, वहां हम हिंदू को मैदान में उतारेंगे, मुस्लिम को नहीं। वे पहले मुसलमानों का हक मारना बंद करें और अगर उनमें हिम्मत है, तो आबादी के हिसाब से टिकट देकर दिखाएं।
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2025 में जन सुराज का मुख्यमंत्री चुना जाएगा। जन सुराज की सरकार बनेगी, जनता बताएगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।
जन सुराज और NDA में होगी लड़ाई- प्रशांत किशोर
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि RJD जो करना है करे, जन सुराज की लड़ाई RJD से नहीं है, हमारी लड़ाई NDA से है। लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर देखें तो 176 सीटों पर NDA आगे है, RJD को कौन पूछ रहा है। लड़ाई हममें और NDA में है।
अपडेटेड 19:57 IST, September 1st 2024