sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:38 IST, January 5th 2025

Bihar: लालू का ऑफर ठुकराकर बोले CM नीतीश- 'दो बार गलती से RJD के साथ गया, अब पुराने साथियों के पास...'

Bihar Politics: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के RJD में साथ आने के ऑफर को ठुकराकर पलटी मारने के तमाम अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
CM Nitish Kumar rejected Lalu Yadav's offer.
सीएम नीतीश कुमार ने ठुकराया लालू यादव का ऑफर। | Image: X/@Laluprasadrjd

Bihar Politics: बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार को वापस RJD के साथ आने का ऑफर दिया था। इसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, NDA के नेताओं ने लगातार कहा कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे, लेकिन अटकलें तेज हो रही थी कि बिहार सीएम एक बार फिर से पलटी मारने वाले हैं। हालांकि, इन सभी अटकलों पर बिहार सीएम ने पूर्ण विराम लगा दिया है।

बीते दिन राजद प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार को राजद के साथ आने का ऑफर दिया था। मीडिया ने जब सीएम नीतीश से इसपर सवाल किया था तो उन्होंने चुप्पी साध लिया था। खैर अब बिहार सीएम का बयान सामने आ गया है। लालू यादव का ऑफर ठुकराते हुए सीएम नीतीश ने राजद को जमकर घेरा।

लालू का ऑफर ठुकराकर क्या बोले नीतीश?

मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश ने कहा, "इन(RJD) लोगों ने कुछ काम नहीं किया है। मैं 2 बार गलती से उनके साथ चला गया। अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं… पहले शाम 6 बजे के बाद कोई नहीं निकलता था। हमने हर जाति धर्म के लिए काम किया है।"

महिलाओं की सीएम नीतीश ने की तारीफ

मीडिया से बातचीत के दौरान महिलाओं की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, "पहले महिलाओं की ये स्थिति थी? जीविका नाम दिया, हमने जीविका दीदी कहना शुरू किया। कितना बढ़िया बोलती हैं। जब हमने जीविका दिया, तो केंद्र ने पूरे देश में उसे आजीविका किया। हम हर बार जब भी घूमते हैं, तो जीविका दीदीयों का हालचाल जानते हैं। इन्हें किसी चीज की जरूरत है, तो मदद कीजिए। हमने शुरू से इन्हें आगे बढ़ाया।"

इसे भी पढ़ें: Bihar: फुलवारी शरीफ PFI केस में 18वीं गिरफ्तारी, आरोपी मोहम्मद सज्जाद आलम दुबई से लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

अपडेटेड 17:35 IST, January 5th 2025