sb.scorecardresearch

Published 18:09 IST, August 22nd 2024

Bihar: विधानसभा चुनाव की आहट से पहले उथलपुथल, श्याम रजक ने आरजेडी को बोला गुड बाय; अब क्या है ऑप्शन

लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के महासचिव श्याम रजक ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
RJD Leader Shyam Rajak resigns
RJD Leader Shyam Rajak resigns | Image: X- @ShyamRajakBihar

RJD Leader Shyam Rajak resigns: बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Pradas Yadav) को तगड़ा झटका लगा है। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के महासचिव श्याम रजक ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है।

बिहार सरकार में मंत्री रह चुके श्याम रजक ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। रजक ने शायराना अंदाज में लालू पर कटाक्ष भी किया। अपने लेटर में उन्होंने लिखा- 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।'

क्या जेडीयू में जाएंगे श्याम रजक?

राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि श्याम रजक का अगला कदम क्या होगा। क्या वो किसी पार्टी में शामिल होंगे, या फिर अपनी नई पार्टी बनाएंगे या फिर राजनाति से संन्यास लेंगे। फिलहाल इन तीनों ही सवालों के जवाब का बिहार की जनता को इंतजार है। इसी बीच भीतरखाने के खबरें ये भी आ रही हैं कि श्याम रजक एक बार फिर जेडीयू का दामन थाम सकते हैं।

जदयू में शामिल होने की चर्चाओं पर दिया जवाब

जदयू में शामिल होने की खबरों पर श्याम रजक ने कहा, 'मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ राजनीति करता हूं, जिस पार्टी में हूं, उसके प्रति ईमानदार रहता हूं। मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है, अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं, मैं सभी से बात कर सकता हूं। मेरे पास दो ही विकल्प हैं, या तो मैं संन्यास ले लूं या फिर फुलवारी की जनता के अधूरे काम पूरे करूं और दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखूं, अगर मैं उनके दो आंसू भी पोंछ पाया तो अपना जीवन सफल मानूंगा।' चर्चाएं हैं कि राजद छोड़ने के बाद रजक अब नीतीश कुमार की पार्टी में जा सकते हैं। अपने बयान में उन्होंने जदयू में जाने की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था...धोखा खा गया', श्याम रजक ने लालू यादव को दिया बड़ा झटका, छोड़ी RJD

Updated 18:09 IST, August 22nd 2024