पब्लिश्ड 20:26 IST, September 1st 2024
'गुंडे-बलात्कारियों के हाथों में बंगाल, ममता बनर्जी सूत्रधार', सुवेंदु अधिकारी के TMC पर गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कल से लेकर आज तक 7 घटनाएं घटी हैं, इससे TMC का सीधा संबंध है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीते 24 घंटे में 7 और घटनाओं की बात सामने आई है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कल से लेकर आज तक 7 घटनाएं घटी हैं, इससे TMC का सीधा संबंध है। कूचबिहार में एक TMC पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार किया गया है, मध्यमग्राम में एक TMC पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जड़ और सूत्रधार ममता बनर्जी हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
कल से लेकर आज तक ऐसी 7 घटनाएं हुई- सुवेंदु अधिकारी
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कल से लेकर आज तक ऐसी 7 घटनाएं हुई हैं, कूचबिहार, मध्यमग्राम, हावड़ा, इलमबाजार से लेकर पूरे राज्य में 7 घटनाएं हुई हैं, 3 जगहों पर TMC पंचायत और नेता सीधे तौर पर शामिल हैं।
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में बढ़ते महिला अपराधों पर कहा कि गुंडे और बलात्कारियों के हाथों में बंगाल है। डॉक्टर्स और गैरराजनीतिक दल लड़ाई कर रहे हैं। यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना, बंगाल की ग्राउंड रियलिटी है, नहीं तो अगले दिन भी इस तरीके से हादसा होंगे।
कोलकाता रेप-हत्या मामले के खिलाफ विरोध मार्च
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ सुभाष पल्ली इलाके के निवासियों ने आग जलाकर विरोध मार्च निकाला।
अपडेटेड 20:26 IST, September 1st 2024