sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:58 IST, August 6th 2024

बांग्लादेश मामले में एकजुट भारत, सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी पार्टी ने सरकार को दिया समर्थन

बांग्लादेश में स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। कांग्रेस समेत तमाम दलों ने अपना समर्थन जताया है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
All-party meeting
बांग्लादेश को लेकर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक। | Image: ANI

India on Bangladesh Coup: बांग्लादेश में स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। बैठक में सबसे पहले विदेश मंत्री ने बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। वहीं विदेश मंत्री ने ये भी बताया कि हिंसा के बीच भारत विरोधी घटनाएं भी देखी गई है। हालांकि, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन जताया है।

केंद्र सरकार के साथ अपना समर्थन जताने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों का धन्यवाद किया। बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है कि 8000 छात्र को तत्काल वापस लाया जा चुका है, जबकि 12 हजार लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं। 

शेख हसीना को शरण देने में भारत ने नहीं किया संकोच 

बता दें, बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच हसीना अपनी बहन के साथ आर्मी के हेलीकॉप्टर में अगरतला पहुंची। इसके बाद उनके विमान को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इसे लेकर विदेश मंत्री हसीना ने कहा कि शेख हसीना को शरण देने में भारतीय सरकार ने संकोच नहीं किया और शेख हसीना को अगली योजना तय करने के लिए समय दिया।

सदन में बांग्लादेश को लेकर नहीं होगी चर्चा 

बांग्लादेश में जिस तरह की स्थिति बनी हुई है, इसे लेकर विपक्ष चर्चा की बात कर रहा था। इसके मध्येनजर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में कहा गया कि संसद में बांग्लादेश मामले पर चर्चा नहीं होगी। इसलिए ही बैठक में उन सभी दलों को बुलाई गई है, जिन्होंने बांग्लादेश मामले और उसके निहितार्थ पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया है। सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के लल्लन सिंह, एसपी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, राजद की मीसा भारती, एसएस (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, टीडीपी के राम मोहन नायडू भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में बढ़ा हिंदुओं पर खतरा तो एल्विश यादव ने की PM मोदी से अपील, लगाई सुरक्षा की गुहार

अपडेटेड 14:44 IST, August 6th 2024