sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:15 IST, October 30th 2024

'आयुष्मान भारत अव्यावहारिक है, दिल्ली के निवासियों के लिए नहीं' : आप नेता संजय सिंह

AAP ने कहा कि पात्रता शर्तों के कारण ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ राष्ट्रीय राजधानी के ‘‘एक भी नागरिक’’ को नहीं मिलेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Sanjay Singh
संजय सिंह | Image: ANI

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि पात्रता शर्तों के कारण ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ राष्ट्रीय राजधानी के ‘‘एक भी नागरिक’’ को नहीं मिलेगा।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान के चंद घंटे बाद आई है, जिसमें उन्होंने दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर ‘राजनीतिक हितों’ के चलते स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह इन दोनों राज्यों में बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की स्थिति से निराश हैं। प्रधानमंत्री ने इसे वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करने का एक खोया हुआ अवसर करार दिया था।

राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं। मैं आपकी पीड़ा समझता हूं, लेकिन राज्य सरकारों के फैसलों के कारण मैं आपकी मदद नहीं कर सकता।’’

इसके जवाब में आप नेता संजय सिंह ने इस योजना को अव्यावहारिक बताते हुए खारिज कर दिया।

सिंह ने तर्क दिया, ‘‘यदि आपके पास रेफ्रिजरेटर, मोटरसाइकिल है या आपकी आय 10,000 रुपये से अधिक है, तो आप आयुष्मान भारत का लाभ नहीं उठा सकते।’’

उन्होंने कहा कि यह योजना ‘‘भाजपा शासित राज्यों में सबसे बड़े घोटालों में से एक है’’ और उन्होंने कथित धोखाधड़ी को उजागर करने के लिए हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के आंकड़ों का विश्लेषण करने का आह्वान किया।

मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस और हिंदू चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

अपडेटेड 00:15 IST, October 30th 2024