sb.scorecardresearch

Published 11:18 IST, November 29th 2024

'भारत में भौंकने पर कुछ नहीं...', फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे पर BJP विधायक का ओवैसी को खुला चैलेंज

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। अब BJP विधायक ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi | Image: PTI

हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों से हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं। अब उन्होंने लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि नया विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी उनके बयान को लेकर हमलावर है। BJP विधायक टी राजा ने असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती भी दे डाली है।

असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के रूप में शपथ ली थी। इस दौरान ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया था। उनके इस नारे ने सदन से सड़क तक विवाद पैदा कर दिया। शुक्रवार को MP के खंडवा पहुंचे BJP विधायक टी राजा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें खुला चैलेंज दे डाला।

BJP विधायक टी राजा ने ओवैसी को दी चुनौती

BJP विधायक टी राजा ने असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर देते हुए कहा कि जितनी फ्लाइट चाहिए, हम बुक करा देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं। सबको फिलिस्तीन भेजवा देंगे, यहां पर भौंकने पर कुछ नहीं होगा। वहां जाकर लड़ो, ओवैसी जैसे 'भड़वे' कहते है फिलिस्तीन जिंदाबाद। अगर मिनी पाकिस्तान देखना है तो ओवैसी के हैदराबाद आ जाओ, आतंकी अड्डा कहा जाता ओवैसी के हैदराबाद को।

लोकसभा में लगाया था फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा

ओवैसी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने का बाद कुछ नारे लगाए थे। शपथ लेने के बाद उन्हें प्रटेम स्पीकर ने बुलाया। असदुद्दीन ओवैसी आए और उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़कर शपथ ली। सांसद पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने जाते-जाते जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फिलिस्तीन का भी नारा लगा दियाय़ उनके इसी बयान को लेकर बवाल मचा है। विपक्षी दल इस बयान को लेकर ओवैसी पर हमलावर है। 

यह भी पढ़ें: संभल में हिंसा अचानक हुई घटना सा प्री-प्‍लान? जांच करेगी न्‍यायिक आयोग
 

Updated 14:25 IST, November 29th 2024