Published 18:49 IST, December 3rd 2024
Avadh Ojha: AAP में एंट्री करते ही अवध ओझा ने केजरीवाल के लिए कर दिया 'T=T' वाले फॉर्मूले का खुलासा
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद कहा कि पार्टी ज्वाइन करने का सबसे बड़ा मकसद था कि मुझे कहा गया कि हम शिक्षा पर काम कर रहे हैं।
Advertisement
Avadh Ojha: शिक्षक से राजनेता बने अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद कहा कि पार्टी ज्वाइन करने का सबसे बड़ा मकसद था कि मुझे कहा गया कि हम शिक्षा पर काम कर रहे हैं। मुझे कहा गया कि शिक्षा की विकास धारा में आप भी हमारे सहयोगी बनें। अरविंद केजरीवाल की तुलना करने के लिए इतिहास में कई अच्छे करेक्टर हैं, उनपर मैं एक किताब लिख रहा हूं, उसमें उनकी तुलना डिस्क्लोज करूंगा। मेरी कोई इच्छा नहीं, जो चीज मुझको मिलेगी, उसको मैं इंजॉय करता रहूंगा।
UPSC शिक्षक और AAP नेता अवध ओझा ने कहा कि पहले में शिक्षक था, शिक्षक या तो किसी की तारीफ करते हैं या किसी को निशाना बनाते हैं। जब तक मैं शिक्षक था मैं तारीफ भी करता था और निशाना भी बनाता था, मैंने बहुत लोगों को निशाना भी बनाया है वो बतौर शिक्षक मेरा मत था।
दिल्ली में किस सीट से उतर सकते हैं मैदान में...?
AAP में शामिल होने के साथ ही अवध ओझा के मनीष सिसोदिया की सीट पपटपड़गंज ने चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें इस सीट से मैदान में उतार सकती है और सिसोदिया को किसी दूसरी सीट से इस बार मौका दिया जा सकता है।
कितनी है अवध ओझा की नेटवर्थ...
अवध ओझा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे। उनका सपना UPSC क्लियर करने का था, जो पूरा नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर शुरू कर दिया। पढ़ाने के अलग अंदाज की वजह से देखते ही देखते उन्हें पॉपुलर कर दिया। अवध ओझा की नेट वर्थ की बात करें रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग पढ़ाते हुए नेता बने अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये है। उनके द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर्स से होने वाली कमाई ही उनकी इनकम का प्रमुख सोर्स है।
इसे भी पढ़ें: 'ओझा सर' की AAP में एंट्री, BJP-कांग्रेस से मांग चुके हैं टिकट, दिल्ली में कहां से लड़ेंगे चुनाव?
Updated 18:49 IST, December 3rd 2024