Published 07:28 IST, September 27th 2024
दिल्ली विधानसभा में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'इनके दो नेताओं को जेल में डाल...'
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि जनता की नजरों में उन्हें ‘बेईमान’ साबित करने और विकास के कामों को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
Arvind Kejriwal lashed out at BJP : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जनता की नजरों में उन्हें ‘बेईमान’ साबित करने और विकास के कामों को रोकने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें ‘बेईमान’ साबित करने के हथकंडे विफल हो गए।
दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन भाजपा पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार उनकी पार्टी के पांच नेताओं को गिरफ्तार करने के बावजूद आम आदमी पार्टी को नहीं तोड़ सकी, लेकिन भाजपा के दो नेताओं को जेल भेज दिया जाए तो पूरी पार्टी ही टूट जाएगी।
बीजेपी पर केजरीवाल का आरोप
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे जेल भेजकर इनका मकसद आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना था, ताकि उनको वोट मिल जाए। यह लोग पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर हैं। 27 साल से इनका वनवास चल रहा है और दिल्ली की जनता इनको वोट नहीं दे रही है। इसलिए दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं।'
केजरीवाल ने आगे दावा करते हुए कहा, 'दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं। पहला, केजरीवाल कट्टर ईमानदार है। दूसरा, केजरीवाल जनता के लिए काम करता है। ये लोग दिल्ली की जनता में मन में बसी इन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे। ये लोग केजरीवाल को बेईमान साबित कर यह दिखाना चाहते थे कि केजरीवाल के सारे काम ठप हो गए।'
'इनके सारे हथकंडे विफल हो गए…'
वहीं ‘आप’ नेता ने आगे कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली की सारी सड़कें बनवा देती तो निश्चित जीत जाती। क्योंकि जनता काम रोकने या काम खराब करने से वोट नहीं देगी, बल्कि अच्छा काम करने से वोट देगी। लेकिन इनकी ऐसी सोच नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को बेईमान साबित करने के इनके सारे हथकंडे विफल हो गए। मैं दिल्ली में घूम रहा हूं लेकिन एक बच्चा तक यह नहीं कहता है कि केजरीवाल बेईमान है। यहां तक कि आरएसएस और भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता भी नहीं कहते हैं कि केजरीवाल बेईमान है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं, आपका बेटा-आपका भाई आ गया है। इन्होंने (बीजेपी) जितने काम ठप किए हैं, सारा काम दोबारा शुरू कराऊंगा। इसके लिए जो करना पड़ेगा करूंगा, लेकिन दिल्ली की जनता को परेशान नहीं होने दूंगा।
'इनके दो बड़े नेताओं को जेल मे डाल दें तो…'
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने “फर्जी मामलों” में उन्हें, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह समेत अन्य को जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि 'आप' नेताओं को जेल में डालने के बाद भी आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह भी चुनौती देता हूं कि इनकी पार्टी के दो बड़े नेताओं को जेल मे डाल दें तो पूरी पार्टी टूट जाएगी।
DTC मार्शल के मुद्दे पर बोले केजरीवाल
‘आप’ संयोजक ने सार्वजनिक बसों से 10 हजार मार्शल हटाए जाने का जिक्र करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब परिवारों से आने वाले बस मार्शल हटा दिए। उन्होंने कहा कि मर्शलों के होने से बसों में सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा मिलती थी, लेकिन बस मार्शलों के हटने के बाद स्थिति पहले जैसी हो गई।
इसके अलावा केजरीवाल ने भाजपा पर वृद्धावस्था पेंशन, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा और अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों जैसी कई योजनाओं को बाधित करने का भी आरोप लगाया।
दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र का आज आखिरी दिन
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय (26 और 27 सितंबर) विशेष सत्र का आज दूसरा और आखिरी दिन है। बतौर मुख्यमंत्री आतिशी का ये पहला सत्र है, जबकि 2013 के बाद से सिर्फ एक विधायक के रूप में अरविंद केजरीवाल का भी पहला सत्र है।
यह भी पढ़ें: फालतू मत बोलिए... दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को आया गुस्सा; DTC मार्शल पर बोल रहे BJP MLA को डांटा
Updated 07:28 IST, September 27th 2024