Published 19:29 IST, September 19th 2024
पाक के रक्षामंत्री के बयान पर अनुराग ठाकुर का सवाल- 'क्या राहुल टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं?'
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
Advertisement
Anurag Thakur Question on Rahul Gandhi : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ( Pakistan defense minister Khawaja Asif ) के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि, 'पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान स्पष्ट करता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान की सोच एक है'।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, 'राहुल गांधी को पाकिस्तान प्रेम हर चुनाव में नजर आता है और पाकिस्तान को राहुल प्रेम दिखता है, हर देश विरोधी ताकतों के साथ राहुल गांधी खड़े हैं, जिन्ना ने तो अपनी जिद पूरी करने के लिए देश के दो फाड़ करा दिए। क्या राहुल जी के अंदर जिन्ना का जिन आ गया है? क्या राहुल गांधी टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं'।
अमित शाह ने भी किया कड़ा प्रहार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ( Pakistan defense minister Khawaja Asif ) के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बयान से एक्सपोज हो गई है और इसने पुन यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक हैं। गुरुवार को अमित शाह ने एक्स पर कहा कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहता है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर सियासी हलचल
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस चुनाव में आर्टिकल 370 को लेकर सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है। बता दें, नेशनल कन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है। इस बीच दोनों दल धारा 370 की फिर से बहाली का बार-बार दावा कर रहे हैं। 370 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस-NC की बहस में पाकिस्तान भी अपने पांव घुसेड़ रहा है। कांग्रेस-NC के 370 की फिर से बहाली वाले विचार को पाकिस्तान का समर्थन मिल गया। ऐसे में जब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरा, तो पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह तिलमिला उठे। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर में 370 की फिर से बहाली को लेकर कहा, "पाकिस्तान के मंत्री अपने पाकिस्तान की बात करें, भारत की क्यों बात कर रहे हैं?"
दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास और कोई काम नहीं है। धर्म के नाम पर वोट मांगों। हिंदू-मुस्लिम करो, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान करो। सब झूठ बोलते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रस नेता ने कहा कि ‘यह बहुभाषी, बहुधर्म और बहुजातीय देश है। ऐसे देश में जो संघीय ढांचा है, उसे डिस्टर्ब नहीं कर सकते। जिन राज्यों में 5 साल पूरे नहीं होंगे, वहां की सरकारें भंग करोगे या क्या करोगे? ये तो वोटरों के साथ अन्याय होगा।’
370 पर क्या था ख्वाजा आसिफ का बयान ?
पाकिस्तान के एक टीवी शो में जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब जम्मू कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को लेकर सवाल किया गया। खव्जा आसिफ से पूछा गया कि कश्मीर में 370 और 35ए जब लागू किया गया था तो केंद्र में पंडित नेहरू और जम्मू कश्मीर में शेख अब्दुल्ला सत्ता में थे। इस चुनाव में फिर दोनों साथ आए और दोनों ने 370 और 35ए लागू करने का वादा किया है। इस पर उन्होंने कहा कि 'अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा और हम आर्टिकल 370 और 35ए पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों के रुख के साथ हैं।'
पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में लगाई क्लास
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से ही पाकिस्तान और कांग्रेस-NC की जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर की जनता में भले ही उत्साह ना हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर उत्साह में है। यहां तो उनको कोई पूछना वाला नहीं है, लेकिन वहां पूछा जा रहा है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणापत्र से पाकिस्तान बहुत खुश नजर आ रहा है।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है 370, 35-A को लेकर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वो ही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है, ये वहां के मंत्री बोल रहे हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है।
PM मोदी ने कश्मीर को लेकर ये कहा
पीएम मोदी ने दहाड़ते हुए कहा, 'कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। पाकिस्तान के जिस एजेंडे ने जम्मू-कश्मीर की पीढ़ियां बर्बाद की, खून बहाया, वही ये लोग यहां फिर से लागू करना चाहते हैं। दशकों तक कांग्रेस-एनसी ने वो ही काम किया, जो आतंक के आका पाकिस्तान को सूट करता था। आज भी ये आतंक के आका के उसी एजेंडे को लागू करना चाहते हैं। लेकिन मोदी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को ढंके की चोट पर कह रहा है हम जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे।'
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में हवा का रुख मोड़ने आ रहे PM मोदी? करेंगे ताबड़तोड़ 3 और रैलियां
15:53 IST, September 19th 2024