Published 20:19 IST, December 22nd 2024
'गुजरात में भगवान कृष्ण ने ली थी अंतिम सांस वहीं से हुई थी...', सपा MLA के समर्थन में अखिलेश का तंज
SP MLA सुरेश यादव का भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने BJP को एक आतंकवादी संगठन करार दिया था।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बाराबंकी के समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव के बयान पर अखिलेश यादव ने सफाई देते हुए नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जहां कृष्ण भगवान ने अंतिम सांस ली वहीं से कलियुग की शुरुआत हुई। गुजरात से बाराबंकी के समाजवादी पार्टी के विधायक पर अखिलेश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि हो सकता है उन्होंने कुछ ज्यादा कह दिया हो। उन्हें यह लगा हो कि नफरत फैलाने वाले दल को क्या कहोगे, बीजेपी लगातार नफरत फैलाने का काम कर रही है।
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं इसी दौरान अखिलेश यादव ने मंच से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब कृष्ण भगवान की मौत गुजरात में हुई और वहीं से कलियुग की शुरुआत भी हुई तो हम क्या कहेंगे कि कलियुग की शुरुआत गुजरात से हुई है? मोदी या बीजेपी के यहां से शुरू हुआ है। ये सच है जिसे आप और हम टाल नहीं सकते हैं और मैं चाहता भी हूं कि आप लोग इस पर और रिसर्च करें।
क्या बोले थे बाराबंकी के सपा विधायक?
बाराबंकी सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव का भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने भाजपा को एक आतंकी और आतंकवादी हिंदूवादी संगठन करार दिया। सपा विधायक का ये बयान सियासी पारा हाई करने वाला है। सपा विधायक सुरेश यादव ने कहा, "ये सरकार सरकार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी एक आतंकवादी, हिन्दूवादी आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से पूरी देश को बर्बाद कर देंगे। हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी चुप बैठने वाला नहीं। मैं फिर से अपने पदाधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि इतने कम समय में यहां आए।"
सपा विधायक को BJP का जवाब
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सपा विधायक के इस विवादित बयान पर आपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, "ये जनता के विवेक पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसने बीजेपी को तीसरी बार जीताया है। हिंदू विरोधी मानसिकता इंडी अलांयस में भरी है। दंगाइयों के साथ खड़े हो जाते हैं, मुस्लिम आतंकियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और हिंदुओं को आतंकी बताते हुए बीजेपी को आतंकी संगठन कहते हैं। इनको माफी मांगनी चाहिए।" वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "खुदाई से रास्ता नहीं निकलेगा, ये भारत के सौहार्द को खोदेंगे। मैंने कई मौकों पर कहा है, खुदाई से रास्ता नहीं निकलेगा। ये खोदने वाले लोग, भारत से सौहार्द को खोदेंगे। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट इस बात की पाबंदी लगाता है। इस तरह के सर्वे, इस तरह की खुदाई के काम ना हों। बीजेपी जानबूझकर इन मसलों को इसलिए उठा रही क्योंकि किसान के सवाल पर वो बात नहीं करना चाहती।"
Updated 20:19 IST, December 22nd 2024