sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:16 IST, January 18th 2025

'बस इंतजार करिए और देखिए...', बिहार चुनाव में गठबंधन के सवाल पर बोले AIMIM प्रमुख ओवैसी

ओवैसी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरी पार्टी (विधानसभा चुनावों में) अच्छा प्रदर्शन करेगी और उम्मीदवार जीतेंगे और विधायक बनेंगे।'

Follow: Google News Icon
  • share
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi | Image: PTI

Asaduddin Owaisi Statement: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आये थे। ओवैसी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरी पार्टी (विधानसभा चुनावों में) अच्छा प्रदर्शन करेगी और उम्मीदवार जीतेंगे और विधायक बनेंगे।'

एआईएमआईएम के अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बस इंतजार करें और देखिए क्या होता है।'’

यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली के चुनाव में होगी नीतीश कुमार की एंट्री! JDU ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट...जानिए कौन-कौन शामिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:16 IST, January 18th 2025