sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:11 IST, October 13th 2024

NCP नेता की हत्या के बाद राजनीति में हलचल, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दुख व्यक्त किया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Narvekar on baba siddique death,
बाबा सिद्दीकी की मौत पर राहुल नार्वेकर | Image: x/ PTI

Rahul Narvekar on baba siddique death: मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'जिन परिस्थितियों में बाबा सिद्दीकी की मौत हुई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई करेगी।'

बता दें कि NCP के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने खेरवाड़ी सिग्नल के पास उन पर कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पोस्ट से मची खलबली

वहीं अब खबर आ रही है कि हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। लिखा है- 'सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।' इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अनमोल बिश्नोई को हैशटैग किया गया है। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है।

सिद्दीकी के घर की कर रहे थे रेकी 

लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ कराई जाएगी। सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। बता दें हरियाणा और यूपी के शूटर्स ने हत्या की है। 3 शूटर्स में से 2 को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। एक फरार है। एक शूटर हरियाणा और 2 उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे और सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे।

3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की

सिद्दीकी को Y-सिक्योरिटी मिली थी, लेकिन घटना के वक्त उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था। स्ट्रीट लाइट्स और CCTV भी बंद थे। बांद्रा के खेर नगर में शनिवार रात करीब 9.30 बजे विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और एक सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था।

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज

इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और नेताओं के बीच शोक की लहर है। राज्य सरकार ने हत्या की जांच को प्राथमिकता देते हुए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:  बाबा सिद्दीकी की सरेराह हत्या...दाऊद के रास्‍ते चल पड़ा लॉरेंस बिश्नोई?

यह भी पढ़ें:  सैमसन के शतक से गदगद हुईं पत्नी, फिर संजू ने जो लिखा वो VIRAL है

अपडेटेड 18:47 IST, October 13th 2024