sb.scorecardresearch

Published 12:35 IST, December 11th 2024

एक अनार सौ बीमार... पहले ममता ने ठोका दावा अब उद्धव को INDI का नेतृत्व देने की शिवसेना ने उठाई मांग

शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए उद्धव ठाकरे सबसे बेहतर विकल्प हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
INDIA Alliance
विपक्ष का INDI गठबंधन | Image: PTI/File

INDI Bloc Leadership: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में एक अनार सौ बीमार वाली कहानी चल रही है। गठबंधन की कमान किसकी हाथ में हो इसे लेकर विपक्षी दलों की आपस में ही ठन गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जगह दूसरे नामों पर चर्चा चल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस रेस में सबसे आग चल रही थीं। मगर अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने नेता के लिए आवाज उठा दी है।

शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए उद्धव ठाकरे सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन का नेतृत्व करने का दावा करने वाली बाकी पार्टियां कांग्रेस के वोट बैंक से बनी हैं। मोदी को चुनौती देने वाला एकमात्र हिंदू चेहरा उद्धव ठाकरे हैं।

TMC ने उठाई थी नेतृत्व में बदलाव का मुद्दा

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष के INDI अलायंस का नेतृत्व करने की बात पहले ही कह चुकीं है। हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद से INDI गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। TMC की तरफ से नेतृत्व में बदलाव की आवाज उठी जिसे कई सहयोगी दलों ने समर्थन दिया। पहले TMC के सांसदों ने ममता बनर्जी को INDI गठबंधन के नेतृत्व की कमान देने के लिए आवाज उठाई। धीरे-धीरे कई सहयोगी दलों ने भी इसमें हामी भरी है।

अब उद्धव खेमे भी उठी आवाज

अब उद्धव खेमे से उनके लिए आवाज उठी है। शिवसेना UBT ने अपने नेता को INDI गठबंधन की कमान देने की वकालत की है। बता दें ममता बनर्जी ने शुक्रवार (06 दिसंबर 2024) को विपक्षी गठबंधन के कामकाज के तरीके पर असंतोष व्यक्त करते हुए संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वो इसका नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। क्योंकि कांग्रेस पूरे गठबंधन को लीड कर रही है, मगर चुनाव परिणाम के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम आने के बाद INDI नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस को ममता मंजूर नहीं

हालांकि, कांग्रेस ममता बनर्जी को सीधे तौर पर नकार रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ने साफ कह दिया है कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की एक लीडर हैं और वो उसी भूमिका में रहेंगी। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि  ममता बनर्जी का राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने का अभी कद नहीं है और ना उनकी पार्टी का। ममता की पार्टी सिर्फ बंगाल तक सीमित है। अब देखना होगा को कि उद्धव ठाकरे को किस-किसका समर्थन मिलता है। 

यह भी पढ़ें: INDI गठबंधन में नेतृत्व को लेकर जोरदार सिर फुटव्वल, ममता ने ठोका दावा तो लालू यादव ने लगाई मुहर
 

Updated 12:35 IST, December 11th 2024