sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 10:30 IST, April 2nd 2024

BREAKING: केजरीवाल की मंत्री आतिशी का दावा-मुझे और राघव चड्ढा के अलावा इन 2 नेताओं की होगी गिरफ्तारी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले आने वालों 2 महीने को 4 और बड़े AAP लीडर्स को गिरफ्तार किया जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
delhi minister atishi
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी | Image: AAP/X
Advertisement

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बड़ा दावा किया है। तथाकथित शराब घोटाले में आतिशी का भी नाम आया है। इसके बाद जवाब देते हुए आतिशी ने आरोप लगाए हैं कि अगर बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED की तरफ से मुझे गिरफ्तारर कर लिया जाएगा। आतिशी ने कुछ और नेताओं के नाम गिनाए हैं और उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है।

मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले आने वालों 2 महीने को 4 और बड़े AAP लीडर्स को गिरफ्तार करने वाले हैं। मुझे (आतिशी), सौरभ भरद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा को जेल में डाला जाएगा।

BJP में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया: आतिशी 

आतिशी ने दावा किया कि, ‘उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है। उनसे ये कहा गया कि या तो बीजेपी में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि आने वाले दिनों में प्रवर्तन निदेशालय उनके और उनके रिश्तेदारों के आवास पर छापे मारेगा।

यह भी पढ़ें: नायब सैनी की शपथ ग्रहण के आठ दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार

‘केजरीवाल को जेल भेजने से AAP का विघटन नहीं होगा’

आतिशी ने विपक्षी गठबंधन की रविवार को रामलीला मैदान में हुई रैली की सफलता से बीजेपी घबरा गई है और उसे एहसास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से AAP का विघटन नहीं होगा। बताते चलें कि ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आतिशी का भी नाम आया है, जो ईडी पिछले समय में समन भेज चुकी है।

Updated 11:17 IST, April 2nd 2024