sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:11 IST, January 5th 2025

'प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने एक्टर को बैठाया...', PK के वैनिटी वैन पर तेजस्वी का तंज, बोले- हम सब जानते हैं

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। इस पर अब तेजस्वी यादव ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि 'एक्टर को बैठाया गया है।'

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Prashant Kishor Tejashwi Yadav
Prashant Kishor Tejashwi Yadav | Image: x

Tejashwi Yadav on PK Vanity Van: जन सुराज पार्टी के संस्थापक और पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इस बीच उनका वैनिटी वैन मुद्दा बन गया है। उनकी वैनिटी वैन को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीके पर तंज कसते हुए कहा कि ‘एक्टर को बैठाया गया है।’

पटना के गांधी मैदान से कुछ मीटर दूरी पर खड़ी वैनिटी वैन कथित तौर पर कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है। ऐसे में इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बारे में तेजस्वी यादव का कहना है कि वैनिटी वैन में एक्टर्स बैठते हैं और उसमें बैठाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। राजधानी पटना में BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। कड़ाके की ठंड में बीपीएससी अभ्यर्थी  गांधी मैदान में डटे हुए हैं। पीके भी आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है। इन दिनों बिहार में BPSC परीक्षा का मुद्दा हावी नजर आ रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां इस मामले को भुनाने में लगी हुई हैं।

तेजस्वी यादव ने किशोर पर कसा तंज

दरअसल, तेजस्वी यादव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीके की वैनिटी वैन से जुड़े सवाल पर कहा, 'आज तक प्रशांत किशोर ने कभी भी स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर अमित शाह ने नीतीश कुमार को क्यों उनके पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था। वह किसके कहने पर बने थे, यह बात सभी जानते हैं। सीएम ने इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था। लेकिन उनको बताना चाहिए कि अमित शाह क्यों चाहते थे कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) नीतीश कुमार की पार्टी के वह उपाध्यक्ष बने? उन्हीं के कहने पर सीएम ने बनाया भी था। पहले इस बात पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।'

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने आगे कहा,  'वैनिटी वैन में एक्टर्स बैठते हैं। उसमें बैठाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। हम सभी जानते हैं कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को बैठाया गया है।'

वैनिटी वैन के सवाल पर भड़के पीके

वहीं अनशन स्थल पर मौजूद वैनिटी वैन को लेकर जब किशोर से सवाल किया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि 'आप वैनिटी वैन के बारे में क्या जानना चाहती हैं? आप देखना चाहती हैं कि मैं कहां शौच करता हूं। ऐसा लगता है कि आपके यह सवाल कि हम शौच कहां जाते हैं बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्या आप पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार से उनकी ली जा रही सुविधाओं के बारे में सवाल पूछने की हिम्मत कर पाएंगी?'

अनशन पर क्यों बैठें हैं प्रशांत किशोर?

बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनके इस अनशन को जिला प्रशासन ने गैरकानूनी बताया है। पीके की मांगों में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और री-एग्जाम, साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के तहत 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता देने और पिछले 10 सालों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाना शामिल है।

यह भी पढ़ें: BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की अब कैसी है तबीयत? डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
 

अपडेटेड 10:15 IST, January 5th 2025