पब्लिश्ड 15:30 IST, January 16th 2025
'खाली जगह देखो कब्जा करो और वक्फ की बता दो, योगी UP का CM ना हों तो पूरा प्रदेश...', प्रमोद कृष्णम का वक्फ बोर्ड पर हमला
संभल प्रशासन जनहित में काम कर रहा है और कानून के मुताबिक काम कर रहा है। ये पहली बार ऐसा हो रहा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार नहीं हो तो पूरा प्रदेश ही वक्फ का हो जाएगा इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी तीखा हमला बोला। संभल के ऐचौड़ा कंबोह स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां भी खाली जगह देखो कब्जा कर लो और बता दो कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। संभल प्रशासन जनहित में काम कर रहा है और कानून के मुताबिक काम कर रहा है। ये पहली बार ऐसा हो रहा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि खाली जगह देखो और कब्जा कर लो और वक्फ की बता दो अब यही हो रहा है। उन्होंने संभल जिले की पुलिस की तारीफ करते हुए आगे कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब कानून के मुताबिक काम हो रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूपी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ना हो तो पूरा प्रदेश ही वक्फ बोर्ड का हो जाएगा।
कभी टोंटी चोरी का आरोप तो कभी बिजली तो कभी भैंस चोरी...बर्क पर साधा निशाना
इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल के समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर जमकर निशाना साधा उन्होंने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में दर्ज़ मुकदमे को लेकर कहा कि दुर्भाग्य है कि सांसद होकर बिजली चोरी का आरोप लगा है, लेकिन समाजवादी पार्टी की यह तो परंपरा है कभी टोंटी चुराने का आरोप, कभी बिजली चुराने का आरोप तो कभी भैंस चुराने का आरोप लगता रहता है उन्होंने कहा कि सपा सांसद समाजवादी पार्टी की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।
राहुल गांधी पर भी साधा था निशाना
वहीं इसके पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर भी तंज कसा है। दरअसल राहुल गांधी के उस बयान से विवाद खड़ा हो गया है कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज्यों) से भी है। राहुल गांधी के इस बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, 'विदेशी 'DNA' वाले 'देश' को नहीं समझ सकते।'
अपडेटेड 15:30 IST, January 16th 2025