sb.scorecardresearch

Published 16:35 IST, August 12th 2024

मनीष सिसोदिया के बाहर आते ही एक्शन में आम आदमी पार्टी, विधायकों की बैठक में आगामी चुनाव पर फोकस

संदीप पाठक ने पार्टी के विधायकों की बैठक पर कहा कि सारे विधायकों की आज मीटिंग है। दिल्ली की सारी बातों पर चर्चा होगी, काम और राजनीति पर भी चर्चा होगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Aam Aadmi Party leader Manish Sisodia
Aam Aadmi Party leader Manish Sisodia | Image: Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party: दिल्ली शराब नीति मामले में बीते 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी एक्शन में आ गई है। संदीप पाठक ने पार्टी के विधायकों की बैठक पर कहा कि सारे विधायकों की आज मीटिंग है।  दिल्ली की सारी बातों पर चर्चा होगी, काम और राजनीति पर भी चर्चा होगी।

संदीप ने बताया कि अब चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, उस पर भी चर्चा करेंगे। 10 साल में जो काम हुआ है, सभी सेगमेंट पर काम हुए हैं। बीजेपी ने जितने षड्यंत्र रचे काम रोकने के उसके बावजूद काम हुए। मेहनत करनी है, जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है, ईमानदारी से काम करना है। सच्ची श्रद्धा रखकर काम करते रहें, वोट नहीं, सेवा के लिए काम करना है।

जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता करीब 17 महीनों के बाद जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद पहले दिन की शुरुआत उन्होंने चाय की चुस्की लेते हुए शुरू की। इसके बाद सबसे पहले वो कनॉट प्लेस में स्थित पुरानी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो राजघाट पहुंचे। राजघाट पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर आप के पार्टी दफ्तर गए।

बाबा साहेब के संविधान ने बचाया- मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मनीष सिसोदिया ने हुंकार भरी। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल भगवान की कृपा हुई। बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी। तानाशाह सरकार जब एजेंसियों, कानूनों और जेलों का दुरुपयोग करेगी तो हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था संविधान बचाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचला। मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे। वो वकील एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट धक्के खा रहे हैं। मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप हैं।"

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं, 20 अगस्त तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा
 

Updated 16:44 IST, August 12th 2024