पब्लिश्ड 13:30 IST, January 4th 2025
जियो फाइबर के प्रबंधक का अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पीड़ित सकुशल बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और हाथरस पुलिस के संयुक्त दल ने शनिवार को मुरादाबाद में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद जियो फाइबर के प्रबंधक को सकुशल बरामद कर लिया जिनका हाथरस से अपहरण किया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और हाथरस पुलिस के संयुक्त दल ने शनिवार को मुरादाबाद में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद जियो फाइबर के प्रबंधक को सकुशल बरामद कर लिया जिनका हाथरस से अपहरण किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अपहरणकर्ता घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने एक बयान में बताया कि एक जनवरी को हाथरस जिले में जियो फाइबर के प्रबंधक अभिनव भारद्वाज का अपहरण कर लिया गया जिसके संबंध में हाथरस गेट पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आज मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र में एसटीएफ की नोएडा इकाई तथा हाथरस पुलिस के संयुक्त दल और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके बाद अभिनव को सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी विशाल घायल हो गया। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि विशाल, उसके साथ सुजल कुमार और करण बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपडेटेड 13:30 IST, January 4th 2025