Published 10:34 IST, September 22nd 2024
PM Modi New York: न्यूयॉर्क में PM मोदी का मेगा इवेंट, हजारों भारतीय पलक पावड़े बिछाकर कर रहे इंतजार
PM मोदी न्यूयॉर्क के उस होटल में फिलहाल पहुंचे हैं, जहां वो ठहरेंगे। उन्होंने यहां मौजूदा भारतीय प्रवासियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मुलाकात की है।
PM Modi in New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क में मोदी-मोदी के नारों की गूंज है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के अगले पड़ाव में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी का मेगा इवेंट होने वाला है, जिसमें भारतीय प्रवासियों के साथ उनकी मुलाकात भी होनी है।
प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से साढ़े 15 घंटे की उड़ान के बाद शनिवार को फिलाडेल्फिया पहुंचे और सीधे विलमिंगटन में राष्ट्रपति बिडेन के निजी आवास पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने क्वाड के अन्य नेताओं के साथ मिलकर क्वाड समिट में हिस्सा किया। उसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं, जहां उनके अलग-अलग कई कार्यक्रम हैं। वो भारतीयों से भी मुलाकात करने वाले हैं।
PM मोदी से मिलने के लिए इंतजार कर रहे लोग
हजारों भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने, उनसे मिलने के लिए पलक पावड़े बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। ओडिशा सोसाइटी के सदस्यों में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि मैं मैसाचुसेट्स से आया है। हम मोदी से प्यार करते हैं। एक संध्या जेना नाम की महिला ने कहा कि मैं भुवनेश्वर से हूं। हम न्यू जर्सी में रहते हैं और हम बहुत उत्साहित हैं। भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे बहुत गर्व है कि मैं उन्हें देख पाऊंगा। ये बहुत ही अभिभूत करने वाला है।'
होटल में मौजूद लोगों से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क के उस होटल में फिलहाल पहुंचे हैं, जहां वो ठहरेंगे। उन्होंने यहां मौजूदा भारतीय प्रवासियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने कहा कि शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।
न्यूयॉर्क में 'मोदी और अमेरिका' प्रोग्राम
न्यूयॉर्क में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे और अमेरिकी तकनीकी नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे। न्यूयॉर्क शहर में 'मोदी और अमेरिका' कार्यक्रम रखा गया है, जहां वो अमेरिका में भारतीयों से मिलेंगे। रात करीब 9:30 बजे न्यूयॉर्क शहर में पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीटीआई के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए 24 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
Updated 10:34 IST, September 22nd 2024