sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:41 IST, November 8th 2024

'कांग्रेस वालो...कश्मीर में कुछ नहीं कर पाओगे', 370 पर PM की दो टूक; बोले- ये मोदी का फैसला

PM Modi News: आर्टिकल 370 पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक मोदी पर जनता जनार्दन का आशीर्वाद है, कांग्रेस वाले लोग कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi
पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस को चुनौती दी। | Image: Video Grab

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस पार्टी को ललकारा है। पीएम मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र के धुले  में चुनावी रैली को संबोधित किया और यहां से कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में बाबा अंबेडकर का संविधान चलेगा, ये मोदी का फैसला है। कांग्रेस के लोग कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएंगे।

धुले से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में चुनावी कैंपेन का आगाज किया है। महाराष्ट्र चुनाव में पहली रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आपके (जनता) बीच आया था। मैंने आपसे महाराष्ट्र में BJP की सरकार के लिए अनुरोध किया था। आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर बीजेपी को विजय दिलाई थी। आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं। धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।

दुनिया की कोई ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती- PM

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में लाए गए 370 के प्रस्ताव पर कांग्रेस को घेरा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और महाराष्ट्र में अघाड़ी वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान वाले एजेंडे को देश में बढ़ावा देने की कोशिश ना करो। कश्मीर को लेकर अलगाववादियों का भाषा मत बोलो। याद रखो तुम्हारे मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। जब तक मोदी पर जनता जनार्दन का आशीर्वाद है, कांग्रेस वाले लोग कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएंगे। कश्मीर में अब सिर्फ और सिर्फ बाबा अंबेडकर का ही संविधान चलेगा, ये मोदी का फैसला है। दुनिया की कोई ताकत अब कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती है।

PM मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा लगाया

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहले विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर हमला। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी के लोगों के धोखे से बनी सरकार के ढाई साल आपने देखे हैं। इन लोगों ने पहले सरकार को लूटा और फिर महाराष्ट्र के आप लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया। महाअघाड़ी की गाड़ी में ना पहिए हैं, ना ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां लोगों से एक रहने वाले का अनुरोध किया और 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा लगाया।

यह भी पढ़ें: '...कुंवारों की कराऊंगा शादी’, शरद पवार गुट के उम्मीदवार का अनोखा वादा

अपडेटेड 15:08 IST, November 8th 2024