sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:23 IST, June 14th 2024

पुरानी कोर टीम के साथ नई पारी खेलेंगे PM मोदी, NSA डोभाल और सचिव PK मिश्रा अपने पदों पर बने रहेंगे

मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। अब उन्होंने अपनी कोर टीम में अजित डोभाल को NSA और पीके मिश्रा को सचिव के रूप में नियुक्त किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
pm narendra modi with nsa ajit doval and principal secretary pk mishra
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद एनएसए अजित डोभाल और प्रधान सचिव पीके मिश्रा। | Image: PTI

PM Narendra Modi Core Team: तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी अपनी नई पारी पुरानी कोर टीम के साथ ही खेलेंगे। उनकी कोर टीम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मतलब NSA के रूप में अजित डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में पीके मिश्रा बने रहेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दोनों अधिकारियों की सेवाओं को बरकरार रखने का फैसला लिया है।

नरेंद्र मोदी ने 9 जून को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 2024 के लोकसभा चुनावों में मोदी के नेतृत्व में एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिला है। अभी सरकार का गठन हो चुका है। मोदी पीएम पद तो उनके मंत्री भी पद की शपथ ले चुके हैं। बारी-बारी से सभी मंत्रियों ने अपना कामकाज भी संभाल लिया है। अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कोर टीम को लेकर भी अहम फैसला ले लिया है।

2014 में PM मोदी के पदभार संभालते ही डोभाल बने NSA

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को 10 जून 2024 से अजित डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। डोभाल, जो मई 2014 में पीएम मोदी के अपने पहले कार्यकाल में पदभार संभालने के तुरंत बाद पहली बार एनएसए बने थे, पिछली बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में भी इस भूमिका में बने रहे। 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल एक आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ और परमाणु मुद्दों के विशेषज्ञ हैं। डोभाल पंजाब में आईबी के परिचालन प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं।

अगले आदेश तक PM के प्रधान सचिव होंगे PK मिश्रा

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया। भारत सरकार ने एक पत्र में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 जून 2024 से प्रभावी रूप से डॉ पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तक रहेगी। इसके अलावा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में अन्य अधिकारियों के रूप में आईएएस (सेवानिवृत्त) अमित खरे और आईएएस (सेवानिवृत्त) तरुण कपूर की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें: 'मैं खुश हूं कि मेरा पहला दौरा इटली है...', पीएम नरेंद्र मोदी इटली के लिए रवाना

अपडेटेड 09:23 IST, June 14th 2024