sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:00 IST, December 6th 2024

EXCLUSIVE/ PM मोदी की एक फोन कॉल ने मेरा नजरिया बदल दिया, जब न चाहते हुए भी फडणवीस बने डिप्टी CM, खोला बड़ा राज

देवेंद्र फडणवीस ने 2022 में डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले के पीछे की कहानी बताई है। उन्होंने खुलासा किया कि PM मोदी के एक फोन कॉल ने उनका नजरिया बदला था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस | Image: R Bharat

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा खुलासा किया है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से खास बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने 2022 में डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले के पीछे की कहानी बताई है। उन्होंने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फोन कॉल ने उनका नजरिया बदला था और वो उपमुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हुए थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को दिए अपने पहले इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कई सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान जब 2022 में सत्ता परिवर्तन के समय उन्हें डिप्टी सीएम पद सौंपे जाने को लेकर सवाल किया तो देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शायद तब पार्टी का आदेश होता और मैं बेमन से उपमुख्यमंत्री बनता। PM मोदी की एक फोन कॉल ने मेरा नजरिया बदल दिया। मुझे लगा कि बात सही है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं, मुझे करना है।

उपमुख्यमंत्री बनाने का सही फैसला था- फडणवीस

फडणवीस ने बताया कि डिप्टी सीएम बनने के बाद जिस तरह से कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्यार मिला, मैं मानता हूं कि ये प्यार मुझे मुख्यमंत्री बनता तब नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि उससे मेरा विश्वास बढ़ा। मैं साफ शब्दों में कहता हूं कि उस समय मुझे उपमुख्यमंत्री बनाने का सही फैसला था।

यह भी पढ़ें: फडणवीस ने शपथ ली, कैबिनेट बैठक से पहले ही इस शख्स की कर दी मदद, दिए 5 लाख

फडणवीस ने लिया एकनाथ शिंदे का नाम

इसी दौरान देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का नाम लिया, जिन्हें इस बार उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है। 2022 में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने थे, जबकि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे। हालांकि 2024 में ये स्थिति बदल गई है और फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं। हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैं एकनाथ शिंदे से भी कहता हूं कि पार्टी का जो प्रमुख होता है वो अगर सरकार में नहीं रहे तो पार्टी भी ठीक ढंग से नहीं चलती है और सरकार भी ठीक ढंग से नहीं चलती है। बाहर बैठकर सरकार नहीं चलाई जा सकती है। इसी बात के चलते मैंने उपमुख्यमंत्री पद स्वीकर किया था, जो सही फैसला था।

यह भी पढ़ें: धैर्य और दृढ़ता ही फडणवीस की यात्रा को आगे बढ़ाने वाले मुख्य गुण हैं : अमृता फडणवीस

अपडेटेड 15:18 IST, December 6th 2024