sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:54 IST, January 12th 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Swami Vivekananda birth anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi in Christmas event
प्रधानमंत्री मोदी | Image: ANI

Swami Vivekananda birth anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार एक मजबूत और विकसित भारत के उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह युवाओं के लिए एक शाश्वत प्रेरणा हैं और आज भी युवा मन में जुनून और उद्देश्य की भावना प्रज्वलित करते हैं। हम एक मजबूत और विकसित भारत के उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी आज इस अवसर पर 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों में से योग्यता-आधारित, बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए 3,000 युवाओं के साथ संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें: शिकागो एक्सचेंज में मजबूती से बीते सप्ताह तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

अपडेटेड 10:54 IST, January 12th 2025